संगीत की दुनिया में गुलशन कुमार का नाम आज भी सम्मान से लिया जाता है। गुलशन कुमार की आज 63वीं पुण्यतिथि है। एक जूस की दुकान से कैसेट के किंग तक का सफर आज भी लोगों के लिए अचम्भें वाला है। गुलशन कुमार कुछ उन हस्तियों में शामिल हैं जिन्होंने बहुत ही कम समय में शोहरत हासिल की। गुलशन कुमार की पुण्यतिथी पर आज पढ़िए उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसी ही बातें जिन्हें कम ही लोग जानते हैं।
पिता के साथ जूस की दुकान में किया मदद
गुलशन कुमार का जन्म 5 मई 1956 हुआ था। पंजाबी परिवार में जन्मे गुलशन कुमार दुआ को बचपन से ही संगीत से कुछ अलग ही रुचि थी। जो आगे चलकर उनकी पहचान बन गई। दिल्ली के दरियागंज में गुलशन कुमार के पिता जूस की दुकान चालाया करते थे। जिसमें मन ना लगने की वजह से उन्होंने कैसेट्स की दुकान खोल ली और सस्ते दामों में कैसेट बेचने लगे।
साल 1980 में गुलशन कुमार ने टी सीरीज की नींव रखी। शुरू में तो ये कंपनी गानों के पायरेटिड वर्जन बनाकर बेचा करती थी। मगर बाद में गुलशन कुमार ने ऑरिजनल गानों को अपनी आवाज में रिकॉर्ड करके बेचने लगे। बेहद कम समय में गुलशन फेमस हो गए। सिर्फ यही नहीं उन्हें कैसेट किंग भी कहा जाने लगा।
इसके बाद टी-सीरीज ने धीरे-धीरे प्रोडक्शन हाउस में कदम रखा। फिल्मों में म्यूजिक कम्पोज करने के लिए टी-सीरीज को जाना जाने लगा। बहुत ही कम वक्त में गुलशन कुमार की इस कंपनी ने लोगों के बीच छा गई।
कई गायकों को गुलशन कुमार ने दिया चांस
गुलशन कुमार ने कई सारे गायकों को लॉन्च भी किया जिसमें सोनू निगम, अनुराधा पौडवाल, कुमार सानू जैसे नाम शामिल हैं। यहां तक कि गुलशन कुमार ने अपने भाई कृष्णन कुमार दुआ को बॉलीवुड में एंट्री दिलाई हालांकि वह जगह बनाने में फेल हो गए।
गुलशन कुमार की सक्सेस स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। मगर लोगों को आज भी 12 अगस्त 1997 का वो दिन याद है जब गुलशन कुमार के दुनिया से चले जाने की खबर सामने आई। मुंबई के जुहू पर शहर के बीचो-बीच गुलशन कुमार को गोलियों से भून दिया गया।
कैसेट के इस किंग की आवाज हमेशा-हमेशा के लिए कहीं गायब सी हो गई। पूरी म्युजिक इंडस्ट्री इस खबर से सदमें में थी। मगर हत्या के इस मामले में म्यूजिक कंपोजर नदीम सैफी को जिम्मेदार माना गया।
बेटी और बेटे ने संभाली कंपनी
गुलशन कुमार के गुजर जाने के बाद टी सीरीज कंपनी को बेटे भूषण कुमार और बेटी तुलसी कुमार ने संभाला। आज टी सीरीज दुनिया की सबसे ज्यादा फॉलोवर्स वाली कंपनियों में से एक है। गुलशन कुमार की बेटी तुलसी कुमार बेहतरीन सिंगर है।