गुलशन कुमार की हत्या के मामले में मानव कौल को लिया गया था हिरासत में, अभिनेता ने बताया पुराना किस्सा

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: June 21, 2023 05:47 PM2023-06-21T17:47:15+5:302023-06-21T17:50:39+5:30

मानव कौल ने बताया कि एक रात हम ताश खेल रहे थे और अचानक पुलिस ने हमारे घर को घेर लिया और वे घुस गए और सीधे पूछा, "गुलशन कुमार को किसने मारा?"

Manav Kaul being mistakenly suspected in the 1997 murder case of T-Series founder Gulshan Kumar | गुलशन कुमार की हत्या के मामले में मानव कौल को लिया गया था हिरासत में, अभिनेता ने बताया पुराना किस्सा

अभिनेता मानव कौल (फाइल फोटो)

Highlightsअभिनेता मानव कौल ने सुनाया चौंकाने वाला किस्सागुलशन कुमार की हत्या के मामले में लिया गया था हिरासत मेंउनके बारे में किसी को गलतफहमी हुई थी

मुंबई: अभिनेता मानव कौल ने एक खुलासा करते हुए बताया है कि  टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार की 1997 की हत्या के मामले में गलती से उन्हें भी हिरासत में लिया गया था। मानव कौल ने बताया कि उस समय उनके बारे में किसी को गलतफहमी हुई थी।

सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक साक्षात्कार के दौरान मानव कौल ने बताया कि हम पांच लोग थे जो दहिसर में रहते थे और चूंकि हमारे पास ज्यादा पैसे नहीं थे इसलिए देर रात तक जागते थे। कौल ने बताया कि वो लोग  रात के 2 बजे तक जागते थे, चाय पीते थे और सो जाते थे। ऐसा इसलिए करते थे ताकि सुबह का नाश्ता न करना पड़े और देर से जगें ताकि सीधे दोपहर का भोजन करने की ही जरूरत हो। 

उन्होंने कहा कि क्योंकि वे स्टूडियो और फिल्म सिटी जाते थे, लोगों से मिलते थे, और देर रात लौटते थे इसलिए उनकी आवासीय सोसाइटी में किसी को शक था कि ये लोग जुए में लिप्त होंगे। 

मानव कौल ने आगे बताया कि एक रात हम ताश खेल रहे थे और अचानक पुलिस ने हमारे घर को घेर लिया और वे घुस गए और सीधे पूछा, "गुलशन कुमार को किसने मारा?" पुलिस पांचों को  दहिसर पुलिस स्टेशन भी ले गई।  बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। 

मानव कौल ने बताया कि उस समय वह बहुत छोटे थे और उस समय, मुझे लगा कि इस तरह मुंबई ने मेरा स्वागत किया है। बता दें कि 12 अगस्त, 1997 को टी-सीरीज़ के संस्थापक गुलशन कुमार को मुंबई के जितेश्वर महादेव मंदिर के बाहर कई बार गोली मारी गई थी। कहते हैं कि गुलशन ने अंडरवर्ल्ड की जबरन वसूली की मांग के आगे झुकने से इंकार कर दिया था, जिसके कारण उनकी हत्या कर दी गई थी। न्होंने तकरीबन 15 से ज्यादा फिल्में प्रोड्यूस की जिनमें एक फिल्म 'बेवफा सनम' को उन्होंने डायरेक्ट भी किया। 

Web Title: Manav Kaul being mistakenly suspected in the 1997 murder case of T-Series founder Gulshan Kumar

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे