Tishaa Kumar Funeral Video: रोया बॉलीवुड, अंतिम विदाई में शामिल हुए ये दिग्गज सितारे

By धीरज मिश्रा | Updated: July 22, 2024 15:10 IST2024-07-22T15:08:22+5:302024-07-22T15:10:31+5:30

Tishaa Kumar Funeral: मुंबई में खराब मौसम के बीच तिशा कुमार के अंतिम संस्कार में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार पहुंचे।

Mumbai Tishaa Kumar funeral celebrities Krishan Kumar | Tishaa Kumar Funeral Video: रोया बॉलीवुड, अंतिम विदाई में शामिल हुए ये दिग्गज सितारे

Photo credit twitter

Highlightsतिशा कुमार को आखिरी विदाई देने पहुंचा बॉलीवुड भावुक हुए दिग्गज कलाकार कैंसर की बीमारी से जूझ रही थी तिशा कुमार

Tishaa Kumar Funeral: मुंबई में खराब मौसम के बीच तिशा कुमार के अंतिम संस्कार में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार पहुंचे। टी-सीरीज के सह-मालिक कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार को कैंसर था, बीते कुछ दिनों पहले उनका देहांत हो गया था। तिशा कुमार का अंतिम संस्कार मुंबई में किया गया।

तिशा को आखिरी विदाई देने के लिए फिल्म अभिनेता रितेश देशमुख, फिल्म निर्माता साजिद खान, फराह खान, सई मांजरेकर, भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार और कुशाली कुमार भी पहुंचे थे।

मालूम हो कि बीते दिनों पहले टी-सीरीज के द्वारा एक पोस्ट जारी किया गया था। इसमें लिखा था, "कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार का कल लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। यह परिवार के लिए एक कठिन समय है, और हम विनम्रतापूर्वक अनुरोध करते हैं कि परिवार की निजता का सम्मान किया जाए।

जर्मनी में चल रहा था इलाज

द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, तिशा को कैंसर का पता चला था और परिवार ने उसे इलाज के लिए जर्मनी ले जाने का फैसला किया। गुरुवार को उसका वहीं निधन हो गया।

यह परिवार के लिए बहुत दुखद समय है। त्रिशा की आखिरी सार्वजनिक उपस्थिति नवंबर 2023 में थी, जब वह संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल की स्क्रीनिंग में शामिल हुईं, जिसमें रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी, अनिल कपूर और बॉबी देओल थे। फिल्म का निर्माण टी-सीरीज़ ने किया था, और उन्होंने अपने पिता कृष्ण के साथ फोटोग्राफरों के लिए रेड कार्पेट पर पोज़ दिया था।

कौन हैं तिशा के पिता कृष्ण कुमार

कृष्ण कुमार एक अभिनेता और निर्माता हैं, जिन्हें 1995 की फ़िल्म बेवफ़ा सनम में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है। वह अपने भतीजे भूषण कुमार के साथ टी-सीरीज़ के सह-मालिक भी हैं।

उनकी पहली फ़िल्म लकी: नो टाइम फ़ॉर लव थी, जिसमें सलमान खान और स्नेहा उलाल थे। दोनों ने रेडी, सोनू के टीटू की स्वीटी, थप्पड़ और एनिमल सहित कई हिट फ़िल्में बनाई हैं। 

Web Title: Mumbai Tishaa Kumar funeral celebrities Krishan Kumar

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे