लाइव न्यूज़ :

पहली ही नजर में नरगिस के दीवाने हो गए थे राजकपूर, जानें क्यों रह गई इनकी प्रेम कहानी अधूरी

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 1, 2018 09:33 IST

बॉलीवुड में कई ऐसी प्रेम कहानियां जो आज भी फैंस की जुंबा पर हैं। लेकिन इन्हीं में से एक नरगिस की राज कपूर के साथ की प्रेम कहानी।

Open in App

मुंबई, 1 जून: प्यार हुआ इकरार हुआ प्यार से फिर क्यों डरता है दिल... बॉलीवुड में कई ऐसी प्रेम कहानियां जो आज भी फैंस की जुंबा पर हैं। लेकिन इन्हीं में से एक नरगिस की राज कपूर के साथ की प्रेम कहानी। ये गाना भी इन्हीं दोनों के ऊपर फिल्माया ये गीत हमेशा के लिए अमर हो गया।

अपने समय की सबसे हिट जोड़ी मानी जानी वाली नरगिस और राज की जोड़ी का मुकाबला आज तक कोई नहीं कर पाया है। कहते हैं दोनों के बीच का वो खूबसूरत प्रेम पर्दे पर भी खूब दिखा। नरगिस ने सिनेजगत में बतौर लीड रोल 1942 में किया फिल्म का नाम था तमन्ना। इन दोनों के प्यार के बारे में कई किताबों में लिखा गया है, यहां तक कि आर के बैनर  का लोगो भी नरगिस और राजकूपर पर ही है। आइए जानते हैं नरगिस की राजकपूर के साथ वो अधूरी प्रेम कहानी।

यह भी पढ़ें: बर्थडे स्पेशल: बेटे संजय के बेहद करीब थीं नरगिस, आखिरी दिनों में किया था ये काम

नरगिस की राज से पहली मुलाकात

इन दोनों की पहली मुलाकात एक दम फिल्मी थी। कहते हैं किसी काम से एक बार राज कपूर नरगिस की मां जद्दन बाई के घर गए थे, लेकिन उस समय नरगिस घर पर अकेली थीं। नरगिस उस समय पकौड़ियां तल रही थीं। जब उन्होंने दरवाजा खोला तो उनके हाथों में बेसन लगा हुआ था, जो नरगिस के गाल पर भी लग गया था। उस समय राजकपूर को नरगिस का यह भोलापन भा गया,कहते हैं नरगिस दिखने में इतनी खूबसूरत लग रहीं थी कि उन्हें देखते ही राज कपूर अपना दिल खो बैठे थे। 

बनी हिट जोड़ी

राज कपूर और नर्गिस 1940-1960 के दशक की बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और पॉपुलर जोड़ियों में से एक है। इन दोनों के आगे कोई जोड़ी टिक नहीं पाई है। इन दोनों का रोमांस पर्दे पर फैंस को खासा भाता था। नर्गिस ने राजकपूर के साथ कुल 16 फिल्में की, जिनमें से 6 फिल्में आर के बैनर की ही थी। इस फेहरिस्त में आग, बरसात, अंदाज़, आवारा, आह, श्री 420, जागते रहो और चोरी-चोरी जैसी यादगार फिल्में शामिल हैं जो आज तक फैंस के बीच जमकर पसंद की जाती हैं।

यह भी पढ़ें: मां नरगिस की मौत के समय नशे में डूबे थे संजय दत्त, जानें 'रॉकी' की रिलीज से पहले किस बुरी लत के हुए थे आदी

 नरगिस ने बेचे थे गहने

कहते हैं कि एस समय ऐसा था जब आवारा फिल्म की शूटिंग के दौरान एक गाने को फिल्माने के लिए ही राजकपूर ने 8 लाख रुपये खर्च कर दिए। वहीं, इस पूरी फिल्म का बजट ही 12 लाख था ऐसे में  फिल्म ओवरबजट हो गई तो नरगिस ने अपने गहने बेचकर राज कपूर की मदद की और अपने गहने राज के लिए बेंच दिए थे। आर के वाकई नर्गिस-राजकपूर का एक बैनर था। ये इनका प्यार ही था जो नरगिस ने इस तरह से राज की मदद की थी।

नरगिस के बाद टूट गए थए राज

कहते हैं नरगिस को जब लगा कि राज कभी उनसे शादी नहीं करेंगे तो उन्होंने उनसे दूरी बना ली। ऐसे में जब राज कपूर को पता चला कि नर्गिस ने सुनील दत्त से शादी कर ली है तो वो आपे से बाहर हो गए। खबरों की मानें को वह अपने दोस्तों के सामने ही फूट-फूटकर रोने लगे थे। ये भी कहा जाता है कि उन्होंने जलती हुई सिगरेट से खुद को जलाकर ये जानने की कोशिश की कि कहीं वो कोई सपना तो नहीं देख रहते थे। इतना तक कहा जाता है कि राज बाथरुम में अपने बाथटब में नरगिस की याद में रोते थे।

क्यों छोड़ा नरगिस ने राज को

राजकपूर, नरगिस से मिलने से पहले शादीशुदा थे जिस कारण से उन्होंने नरगिस से शादी ना करने का फैसला लिया था। जब नरगिस 19 साल की थीं तब उनका राजकपूर के साथ रिश्ता जुड़ा।फिर दोस्ती से शुरू हुआ ये रिश्ता प्यार में बदल गया। ये भी कहते हैं कि जब हर ओर इनके प्यार के किस्से आबाद हो रहे थे तब भी राज ने अपने पिता पृथ्वीराज कपूर के सामने अपने प्यार को स्वीकार नहीं कर पाए थे। कहा जाता है कि  एक बार ऐसा हुआ कि नरगिस ने राज को उनकी पत्नी कृष्णा को हार पहनाते देखा तब उन्होंने फैसला लिया था कि अब उन्हें अलग हो जाना चाहिए और उन्होंने राज कूपर का दामन छोड़ दिया था।  ऋषि कपूर ने इनके प्यार का किया खुलासा

अभिनेता ऋषि कपूर ने अपनी बायोग्राफी खुल्लम खुल्ला- ऋषि कपूर अनसेंसर्ड' में पिता और दिग्गज अभिनेता राज कपूर के नरगिस के रिश्तों को जगजाहिर किया है। उनकी किताब में लिखा है कि  उनके पिता को सिनेमा, शराब और बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेस से प्यार था। राज कपूर का उस जमाने की पॉपुलर अदाकारा नरगिस के साथ अफेयर था। किताब के मुताबिक ऋषि ने नरगिस को राज कपूर की 'इन-हाउस' हीरोइन तक कहा है और बताया कि वह आरके स्टूडियो के प्रतीक में सदा के लिए अमर हो गईं।

टॅग्स :नरगिसराज कपूर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजन्म शताब्दी वर्ष पर राजकपूर को संगीतमय श्रद्धांजलि दी

बॉलीवुड चुस्कीRaj Kapoor 100th Birth Anniversary: यादों के आंगन में राज साहब का राज?, तस्वीरों को बोलते हुए कभी देखा है?

भारतRaj Kapoor 100th Birth Anniversary: पीएम मोदी से कपूर खानदान ने की मुलाकात, आलिया भट्ट ने लिखा स्पेशल नोट

बॉलीवुड चुस्कीRaj Kapoor Film Festival: राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी में शामिल होंगे पीएम मोदी! आलिया-रणबीर, सैफ-करीना पहुंचे दिल्ली

बॉलीवुड चुस्कीRishi Kapoor Birth Anniversary Special: ऋषि कपूर ने 3 साल की उम्र में स्क्रीन पर किया था डेब्यू, इस फिल्म के लिए मिला था राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया