Netflix की दीवानगी इस कदर लोगों के सिर चढ़ कर बोलती है कि घर पर हों या मेट्रो में लोग Netflix पर अपने फेवरेट सीरिज देखना नहीं भूलते। इसी दीवानगी का असर Netflix पर रिलीज हुई नई हॉरर फिल्म Bird Box पर देखने को मिला है। इस फिल्म ने Netflix के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 21 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म को पहले ही हफ्ते में 45 मिलियन प्लस व्यूज मिले हैं। कंपनी ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है।
आपको बता दें ये एक हॉरर फिल्म हैं। रोटेन टोमैटोज ने भी इस फिल्म को सिर्फ 65 परसेंन्ट रेटिंग ही दी है उसके बावजूद इस फिल्म ने Netflix के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। Netflix के इस ट्वीट के बाद बहुत सारे यूजर्स ने ये भी कहा कि लोगों के पासवर्ड शेयर करने का बस ये नतीजा है। वैसे Netflix कभी भी अपने व्यू नंबर्स को रिवील नहीं करता मगर इस बार इतने ह्यूज नंबर्स को उन्होंने लोगों को बताया।
अगर हम Netflix के दूसरे शोज का कंम्पेयर करें तो इसके ओरिजनल शो ब्राइट को पहले तीन दिन में 11 मिलियन लोगों ने देखा था। वहीं स्ट्रेंनजर थिंग्स के दूसरे सीजन को 15.8 मिलियन लोगों ने पहले तीन दिनों में देख लिया था। इन सभी के बाद सबसे ज्यादा देखी जाने वाली मूवी बन गई है Bird Box।
फिल्म की कहानी को हाई कॉन्सेप्ट की हॉरर मूवी बताई जा रही है। इस फिल्म को अ क्वइट प्लेस फिल्म से कंम्पेयर किया जा रहा है। फिल्म की कहानी एक ऐसी जगह की है जहां रहने वाले मॉन्सटर किसी को दिखाई नहीं देते बस उनकी आवाज सुनी जाती है और वो आवाज सुनकर ही अटैक करते हैं।