इस साल 15 अगस्त पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' ने देशभर में खुले में शौच के खिलाफ मुहिम छेड़ी थी। इस फिल्म को सभी से जमकर वाहवाही भी मिली। सामाजिक मुद्दे पर बनी फिल्म की अब दुनिया की सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल बिल गेट्स ने तारीफ की है। उन्होंने अपने ट्विटर अकांउट पर अक्की की तारीफ की है।
बिल गेट्स ने 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' के एक आर्टिकल को शेयर करते हुए अक्षय के काम की सराहना की है। इस लेख में अक्षय की फिल्म टॉयलेट के बारे में बताया गया था कि कैसे यह फिल्म भारत के सेनिटेशन की दिक्कतों को उजागर करती है
जिस पर उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, टॉयलेट: एक प्रेम कथा, न्यूली मैरिड कपल पर आधारित एक बॉलीवुड रोमांटिक फिल्म है, जिसने दर्शकों को भारत में स्वच्छता से जुड़ी चुनौतियों को दिखाया।टायलेट-एक प्रेम कथा' पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित है। खुद पीएम मोदी ने इसकी तारीफ की थी।