बिग बॉस 13 कई उतार चढ़ाव से भरा रहा है। रश्मि देसाई इस सीजन में अपने हर एक रंग को दिखाती नजर आईं थी। रश्मि शो के फाइनल तक पहुंचने वाली प्रतियोगी बनी थीं। खास बात ये है कि रश्मि को एक वक्त पर शो से बाहर का रास्ता भी दिखाया गया था। लेकिन फिर भी शो में वापसी करके रश्मि ने सभी को मुंह तोड़ जवाब दिया।
खबर के अनुसार 10 लाख रूपये लेकर पारस छाबड़ा शो से बाहर हो गए हैं। खबरों के मुताबिक बिग बॉस को अपने टॉप 3 कंटेस्टेंट भी मिल गए हैं। रश्मि देसाई शो से बाहर हो गई हैं। ये खबर रश्मि के फैंस को अंदर तक हिला सकती है।
रश्मि देसाई की एविक्शन की खबर काफी वायरल हो रही है। बिग बॉस के फैन पेज के मुताबिक, रश्मि देसाई का सफर सीजन 13 में खत्म हो चला है।
खबरों की मानें तो रश्मि के घर से बाहर होने की खबर डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने दी है। रश्मि की जर्नी की बात की जाए को शो के अंदर काफी यादगार रही थी। सिद्धार्थ के साथ उनके रिश्ते ने काफी सुर्खियां बटोरीं। इतना ही नहीं उनकी पर्सनल लाइफ भी सबके सामने खुलकर आई। सलमान खान ने अरहान को लेकर कुछ ऐसे खुलासे कर दिए कि रश्मि बुरी तरह टूट गईं। याद दिला दें, सलमान खान ने खुलासा किया था कि अरहान को एक बच्चा है।