बिग बॉस 13 अपने सभी सीजन्स में सबसे फेमस रहा था। इस सीजन को फैंस ने काफी प्यार दिया था। इस सीजन का हर एक कंटेस्टेंट फैंस के दिलो में अभी तक छाया हुआ है। मुंबई के विकास फाटक उर्फ हिन्दुस्तानी भाऊ (Hindustani Bhau) ने एकता कपूर के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज कराई है।
हिंदुस्तानी भाऊ ने दावा किया है कि एक वेबसीरीज में एकता कपूर ने गलत तरीके से सेक्स सीन को शूट किया है। उनका कहना है कि इस तरह से भारतीय आर्मी की बेज्जती की गई है। इसके बार उन्होंने एकता कपूर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
बता दें कि बतौर सोशल मीडिया एंफ्लूएंसर हिन्दुस्तानी भाऊ के सोशल मीडिया में अच्छे खासे फॉलोवर हैं। वो अक्सर इंडियन आर्मी को लेकर कुछ भी गलत बोलने वालों को निशाने पर लेते हैं।
हाल ही में हिन्दुस्तानी भाऊ ने कहा था कि वो एक बड़ा धमाका करने वाले हैं. उन्होंने कहा था कि वो एक बड़ी हस्ती को एक्सपोज करने जा रहे हैं। अब उन्होंने एफआईआर दर्ज करा के इसका खुलासा किया है।
दरअसल बिग बॉस प्रतियोगी का दावा है कि एकता कपूर ने अपनी वेबसीरीज में एक आर्मी ऑफिसर की पत्नी के साथ सेक्स सीन दिखाया गया है। उनका कहना है कि एकता के वेबसीरीज में एक आर्मी ऑफिसर की पत्नी अपने पति के अनुपस्थिति में उनके दोस्त को बुलाती है और उसके साथ इंटीमेट होती है।यह सीन आर्मी के सम्मान को ठेस पहुंचाता है, इसके आधार पर भाऊ ने एकता कपूर पर एफआईआर दर्ज कराई है।