मुंबई, 27 सितंबर: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का हिट गाना 'तेरी आंख्या दा यो काजल' काफी पहले ही इंटरनेट सनसनी बना चुका है। लेकिन इस गाने को लेकर लोगों का क्रेज कम नहीं हुआ है। आम लोग से लेकर सेलिब्रेट तक इस गाने पर ठुमके लगाते दिखते हैं। अब इस गाने पर भोजपुरी की पॉपुलर हीरोइन रानी चटर्जी ने ठुमके लगाए हैं। रानी का ये वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
भोजपुरी एक्ट्रेस ने इस गाने को एक नया तरीके से पेश किया है। उन्होंने सपना चौधरी के सिग्नेचर स्टेप को कॉपी नहीं किया है। सपना चौधरी ने इस गाने में जहां देसी स्टाइल अपनाया था, वहीं भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी आपको मॉर्डन लुक में दिखेंगी।
सपना चौधरी के गाने पर रानी चटर्जी के डांस वीडियो
रानी चटर्जी के इस वीडियो को अब तक 10 हजार लोगों ने लाइक किया है। बता दें कि रानी चटर्जी की गिनती भोजपुरी के हिट हीरोइनों में होती है। भोजपुरी दर्शकों के बीच वो काफी पॉपुलर हैं। उनके इंस्टाग्राम पर लगभग डेढ़ लाख फॉलोवर्स हैं। वहीं रानी चटर्जी अपने एक यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं।