नई दिल्ली: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने शुक्रवार को 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Awards) की घोषणा की, जिसके तहत बॉलीवुड फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' के लिए अभिनेता अजय देवगन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया है। इसके साथ ही सूर्या को तमिल फिल्म 'सोरारई पोटरु' के लिए मिला बेस्टर एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है।
मंत्रालय के अनुसार, सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार 'तुलसीदास जूनियर' को और सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार 'सोरारई पोटरु' (तमिल) को और सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार मिला है। जबकि संपूर्ण मनोरंजन प्रदान करने वाली फिल्म का पुरस्कार तन्हाजी: द अनसंग वॉरिय को गया है।
ओम दत्त द्वारा निर्देशित “तान्हाजी...” छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना के सेनापति तानाजी मालुसारे के जीवन पर आधारित है। 17वीं शताब्दी के दौर पर आधारित फिल्म के लिये नचिकेत बर्वे और महेश शेरला ने सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइनर का पुरस्कार भी जीता।
बॉलीवुड अभिनेता को पूर्व में “जख्म” (1998) और “द लीजेंड ऑफ भगत सिंह” (2002) में उनकी दमदार भूमिका के लिये सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है। बॉलीवुड अभिनेता को पूर्व में “जख्म” (1998) और “द लीजेंड ऑफ भगत सिंह” (2002) में उनकी दमदार भूमिका के लिये सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है।