बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को बिग बॉस को होस्ट करते हुए 10 साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर बिग बॉस ने सलमान खान को एक बड़ा सरप्राइज दिया है। लेकिन सलमान खान इस सरप्राइज को देखकर इमोशनल हो जाते हैं और रोने लगते हैं।
दरअसल, कलर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्रोमो शेयर किया है जिसमे सलमान खान को उनके 10 साल के सफर के लिए एक बड़ा सरप्राइज दिया जा रहा है। यह सरप्राइज देखकर सलमान खान की आंखों में आंसू आ जाते हैं।
जिस प्रोमो की हम बात कर रहे हैं उसका पूरा एरिसोड आज टेलीकास्ट होने वाला है। आज के एपिसोड में बिग बॉस के अंदर सलमान को एक दिलचस्प सरप्राइज देखने को मिलेगा। शो के मेकर्स ने उन्हें एक वीडियो दिखाएंगे जिसमें सलमान के अब तक के सफर का जिक्र किया गया है।
वीडियो के कैप्शन में लिखा है- ''10 साल का सफर पूरा करने पर बिग बॉस ने दिया सलमान खान को एक बिग सरप्राइज. देखिए उनका यह इमोशनल साइड. आज रात 9 बजे।''