बिग बॉस के घर में हर रोज नए नए ड्रामें देखने को मिल रहे हैं। इस हफ्ते सोमवार को एक बार फिर से एक और कंटेस्टेंट की दोबारा एंट्री होने वाली है। असल में बिग बॉस की सबसे मजबूत कंटेस्टेंट रहीं देवोलीना भट्टाचार्या एक बार फिर से घर में वापस आ रही हैं।
स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते देवो को बीच शो ही छोड़ना पड़ा है। देवोलीना घर में रहने नहीं जा रही हैं वो घरवालों से एक एक कर मिलेंगी और उनके खेल के बारे में बातें करेंगी।
बिग बॉस शो में देवोलीना और सिद्धार्थ के बीच जिस तरह की बॉन्डिंग देखी गई थी उसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब घर में जाकर मजाकिया अंदाज में सिद्धार्थ से देवो फ्लर्ट करती नजर आईं।देवोलीना सिद्धार्थ से कहती हैं कि 'देखते रहिए ना, बिना पलक झपकाएं। जिस पर सिद्धार्थ कहते हैं कि 'वही तो कर रहा हूं। बस आप ही को देख रहा हूं।
देवोलीना की ये बातें सुन रश्मि जवाब में कहती हैं कि 'मुझे तुमसे भी डर लगता है।देवो ने यहां साफ कर दिया कि रश्मि को पता था कि अरहान का बच्चा है ये उनको पता था। रश्मि दिखाने की कोशिश कर रही हैं कि सलमान के बताने के बाद ही उनको अरहान के बच्चे के बारे में पता लगा। इससे साफ हो गया है कि रश्मि सभी को धोखा दे रही हैं।