टेलीविजन की दुनिया में आने वाले सीरियल्स का क्रेज फैंस के बीच हमेशा जमकर रहता है। हर रोज अनेकों चैनलों में आने वाले सीरियल फैंस को जमकर पसंद आ रहे हैं। जिनको देखने के लिए उनके बीच जमकर उत्सुकता भी देखी जाती है। इसी वजह से टीआरपी पर भी काफी असर पड़ रहा है।
ऐसे में टीआरपी के खेल के कारण हर के शो में जबरदस्त तड़के भी लगाए जाते हैं। बीएआरसी ने इस हफ्ते की लिस्ट जारी की है। इस बार कई सीरिय़ल पर इसका असर पड़ा है। कुछ इस लिस्ट में शामिल हुए हैं तो कुछ गायब हो गए हैं। आइए जानतें हैं क्या कहती है टीआरपी लिस्ट-
ये रिश्ता क्या कहलाता है
कार्तिक नायरा और उनके बेटे के बीच चल रहे उतार चढ़ाव को फैंस जमकर पसंद कर रहे हैं। फैंस ने इस हफ्ते 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को टॉप पर पहुंचाया है ।
कुमकुम भाग्य
अभि प्रज्ञा के अलग होने के बाद आए लीप ने इसकी टीआरपी को बढा दिया है। इस बार शो दूसरे पायदान पर पहुंच गया है।
कुंडली भाग्य
कुंडली भाग्य में चल रहे उतार-चढ़ाव का उतरा चढ़ाव भी फैंस को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है। इस हफ्ते ये शो तीसरे नंबर पर पहुंच गया है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
बिना दया के भी शो को फैंस पसंद कर रहे हैं। यही कारण है शो लगातार टीआरपी में टॉप 5 में बना हुआ है। इस बार शो चौथे पायदान पर पहुंच गया है।
सुपरस्टार सिंगर
पांचवे नंबर पर सोनी का टीवी रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर रहा । इसे 2.0 पॉइंट्स मिले हैं।
देखें पूरी लिस्ट
1-ये रिश्ता क्या कहलाता है2-कुमकुम भाग्य3-कुंडली भाग्य4-तारक मेहता का उल्टा चश्मा5- सुपरस्टार सिंगर6-तुझसे है राब्ता7- कसौटी जिंदगी की 28-ये रिश्ते हैं प्यार के9-कुल्फी कुमार बाजेवाला10-गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा