मुंबई, 18 मई: खतरों के खिलाड़ी में अब आपको अविका गौर स्टंट करती दिखेंगी। टीवी की इस प्रसिद्ध अभिनेत्री ने शो को अपनी मजूरी दे दी है और वो बतौर प्रतियोगी इस शो के 9वें सीजन में नज़र आयेंगी। अविका के अलावा कलर्स ने टीवी इंडस्ट्री के अन्य A लिस्टर स्टार्स जैसे करन पटेल, जैन इमाम, शमिता शेट्टी और देवोलीना भट्टाचार्जी को भी अप्रोच किया है.
खतरों के खिलाड़ी का हर सीज़न बेहद हिट गया है और इस शो ने टीआरपी में हमेशा टॉप की जगह पायी है. न्यूज़पेपर बॉम्बे टाइम्स को दिए अपने इंटरव्यू में अविका ने कहा - 'मुझे पहले भी पिछले सीजन के लिए अप्रोच किया गया था लेकिन अपने प्रोजेक्ट्स में बिजी होने की वजह से मैं इस सीरीज़ का हिस्सा नहीं बन पायी। इस साल मेरे पास शो को करने का टाइम था सो मैंने बिना सोचे हां कह दिया।
अपने सभी शो में सबसे छोटी होने के कारण हमेशा मुझे लाड-प्यार ही मिला है, ऐसा पहली बार होगा कि मैं किसी शो पर एक प्रतियोगी की तरह जाऊंगी। यह मेरे खुद के लिए एक चैलेन्ज है '