अभिनेता प्रभास का कहना है कि देश भर में जिस तरह की फिल्में बनाई जा रही हैं, उससे ‘‘बाहुबली’’ का रिकॉर्ड किसी भी शुक्रवार को तोड़ा जा सकता है। प्रभास ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ में अपनी भूमिका से दुनिया भर में छा गए थे। देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘बाहुबली 2’ को दो साल हो गए हैं। अभिनेता का कहना है कि दमदार पटकथा वाली किसी भी फिल्म के साथ निर्माता आज एक नया रिकॉर्ड बना सकता है। उन्होंने पीटीआई भाषा को बताया ‘‘यह रिकॉर्ड किसी भी शुक्रवार को बदल सकता है। रिकॉर्ड शुरूआत होती है, अंत नहीं। गुजरात या बंगाल के फिल्म निर्माता ऐसी फिल्म बना सकते हैं जो नए कीर्तिमान स्थापित करे। कन्नड़ फिल्म ‘केजीएफ’ ने भी बहुत अच्छा कारोबार किया है।’’ प्रभास ने कहा कि एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी बाहुबली श्रृंखला के बाद यह बात सबने महसूस की कि अच्छी तरह बनाई गई फिल्म देश के हर हिस्से में पसंद की जा सकती है।
'साहो' की रिलीज से पहले प्रभास के बोल, ‘बाहुबली’ का रिकॉर्ड किसी भी शुक्रवार को तोड़ा जा सकता है
By भाषा | Updated: August 29, 2019 13:22 IST
प्रभास की फिल्म बाहुबली को भले दो साल रिलीज हुए हो गए हों, लेकिन फैंस के बीच अभी भी फिल्म को लेकर क्रेज बना हुआ
Open in App'साहो' की रिलीज से पहले प्रभास के बोल, ‘बाहुबली’ का रिकॉर्ड किसी भी शुक्रवार को तोड़ा जा सकता है
ठळक मुद्देप्रभास का कहना है कि देश भर में जिस तरह की फिल्में बनाई जा रही हैं, उससे ‘‘बाहुबली’’ का रिकॉर्ड किसी भी शुक्रवार को तोड़ा जा सकता है। प्रभास की सोहा 30 अगस्त को पर्दे पर रिलीज होने वाली है