बीजिंग, 7 मई: भारत में 2017 की सुपरहिट बाहुबली-द कन्क्लूजन चीन में रिलीज हुई है। इस फिल्म को शुरूआत तो अच्छी मिली, बावजूद इसके यह फिल्म कमाई के मामले में बॉलीवुड की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार', 'हिंदी मीडियम', 'दंगल' और 'बजरंगी भाईजान का मुकाबला नहीं कर पाई है। चीन में कलेक्शन की बात करें तो सीक्रेट सुपरस्टार' ने पहले वीकेंड में 2.92 करोड़ डॉलर, हिंदी मीडियम ने 21. 25 करोड़ डॉलर, 'दंगल' ने 14. 5 करोड़ डॉलर, और 'बजरंगी भाईजान' ने 9.0 करोड़ डॉलर कमाए थे। जबकि बाहुबली पहले वीकेंड में 78 लाख डॉलर की ही कमाई कर पाई है। अगले हफ्ते इसके कमाई पर और भी असर पड़ने के आसार है, क्योंकि चीन में अगले हफ्ते 'अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर' रिलीज हो रही है।
ये भी पढ़ें: Shamshera Teaser: दमदार डैकेत बने रणबीर कपूर, कहा- 'करम से डकैत, धरम से आजाद'
काला हिरण केस: सजा के खिलाफ सलमान की अपील पर 17 जुलाई को होगी सुनवाई, व्यक्तिगत पेशी से मांगी छूट
बता दें कि एस एस राजमौली के निर्देशन में बनी इस फिल्म को चीन में 7000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। बताया गया था कि फिल्म 'बाहुबली- 2' को प्री-टिकट सेल के तौर पर चीन में दो लाख 50 हजार डॉलर की एडवांस बुकिंग मिली थी। गौरतलब है कि बाहुबली 2 ने सबसे अधिक व्यूअरशिप का रिकॉर्ड का कायम किया था। इसके साथ ही यह 2017 की नंबर वन फ़िल्म रही है।
ये भी पढ़ें: सोनम दी शादी: मेहंदी की रस्म बीच में छोड़ पोटली लेकर बाथरूम क्यों गए सोनम के पति आनंद आहूजा
इसके निर्देशक एसएस राजामौली हैं, वहीं इस फिल्म में प्रभास, राणा डग्गूबती, रम्या कृष्णन और अनुष्का शेट्टी ने मुख्य किरदार में दिखें थे। भारत में इस फिल्म ने पहले दिन (करीब 100 करोड़), पहले वीकेंड (200 करोड़ पार), हिन्दी में सबसे ज्यादा कमाई (500 करोड़ पार), ओवरसीज में सबसे ज्यादा कमाई (200 करोड़ पार) और फिर लाइफटाइम कमाई (1000 करोड़ पार) के कितने ही रिकॉर्ड तोड़े। बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक फिल्म को 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने सिनेमाघर में आकर देखा गया था।