काला हिरण केस: सजा के खिलाफ सलमान की अपील पर 17 जुलाई को होगी सुनवाई, व्यक्तिगत पेशी से मांगी छूट

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 7, 2018 08:53 AM2018-05-07T08:53:02+5:302018-05-07T08:54:01+5:30

काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर की सीजेएम कोर्ट द्वारा आज मामले की सुनवाई की गई है। आज 5 साल की सजा के खिलाफ दायर सलमान खान की याचिका पर जोधपुर सेशंस कोर्ट की सुनवाई की है।

black buck poaching case jodhpur sessions court salman khan appeal | काला हिरण केस: सजा के खिलाफ सलमान की अपील पर 17 जुलाई को होगी सुनवाई, व्यक्तिगत पेशी से मांगी छूट

काला हिरण केस: सजा के खिलाफ सलमान की अपील पर 17 जुलाई को होगी सुनवाई, व्यक्तिगत पेशी से मांगी छूट

जोधपुर, 7 मई: काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर की सीजेएम कोर्ट द्वारा आज मामले की सुनवाई की गई है। आज 5 साल की सजा के खिलाफ दायर सलमान खान की याचिका पर जोधपुर सेशंस कोर्ट की सुनवाई की है। सुनवाई के लिए सलमान खुद जोधपुर पहुंच थे। जोधपुर जिला एवं सत्र न्यायालय के जज चंद्र कुमार सोनगरा करीब 8.30 बजे से सुनवाई शुरू की।

काला हिरण शिकार मामलाः सजा को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई आज, कोर्ट में मौजूद रहेंगे सलमान खान

वहीं, कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख 17 जुलाई तय की है। सुनवाई पूरी होते ही सलमान खान कोर्ट से बाहर चले गए। आज सुनवाई के दौरान सलमान की बहनें अलवीरा और अर्पिता कोर्ट पहुंची। 


हांलाकि सलमान खान थोड़ी ही देर में कोर्ट पहुंचे थे। सलमान के खिलाफ सुनवाई को देखते हुए जोधपुर सेशंस कोर्ट के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। कोर्ट के पास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे।

काला हिरण शिकार मामला क्या है?

साल 1998 के अक्टूबर में जोधपुर में फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग हो रही थी। जहां शूटिंग के दौरान सलमान अपने साथी कलाकारों के साथ जोधपुर में शिकार खेलने गए। साथी कलाकारों के उकसाने के बाद सलमान ने चिंकारा और काले हिरणों का शिकार किया। सलमान पर आरोप यह भी था कि जिन हथियारों से शिकार किया गया उसका लाइसेंस पहले ही खत्म हो चुका था। 



 

काला हिरण मामला: अभिनेता सलमान खान पहुंचे जोधपुर, कल होगी कोर्ट में पेशी

विश्नोई समाज के लोगों के विरोध के बाद 15 अक्टूबर 1998 को सलमान खान और उनके साथी कलाकारों के खिलाफ वन विभाग ने जोधपुर में चार केस दर्ज कराए। चार केस में तीन काले हिरण के शिकार को लेकर है, वहीं एक केस आर्म्स एक्ट के तहत हुआ था। 

Web Title: black buck poaching case jodhpur sessions court salman khan appeal

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे