छोटे पर्दे पर हर रोज स्टार्स के बनने और बिगड़ने की खबरें आती रहती हैं। लेकिन जब एक लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहा कपल अलग होता है तो हर कोई फैंस चौंक जाता है।ऐसे ही प्यार में डूबा एक कपल अलग हो गया है। खबर के अनुसार टीवी के पॉपुलर कपल्स में से एक करण कुंद्रा और अनुषा दांडेकर के रिश्ते में सब कुछ ठीक है और उन्होंने अलग होने का फैसला ले लिया है।
स्पॉटबॉय की खबर के अनुसार सालों बाद अनुषा और करण के रिश्ते में खटाश आ गई है। खबर के अनुसार अनुषा और करण के रिश्ते में परेशानी चल रही हैं जिस कारण से दोनों अलग हो गए हैं। ये कपल काफी सालों से लिवइन में रहा था।
दोनों को देखकर फैंस को ये भी लगता था कि इन दोनों ने शादी कर ली है। करण और अनुषा सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं। दोनों ही एक दूसरे के साथ फोटो और वीडियो खूब साझा करते हैं। लेकिन इन दिनों दोनों की ही इन एक्टिविटीज परर विराम लगा हुआ है। करण और अनुषा दोनों ही कई दिनों से ना ही एक दूसरे के साथ कोई तस्वीर साझा कर रहे हैं और तो और ना ही साथ में दिखाई दे रहे हैं।