बॉलीवुड और क्रिकेट की दुनिया का सबसे खूबसूरत कपल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली एक दूसरे से प्यार जताने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते। हाल ही में अनुष्का शर्मा ने हाल ही में फिल्म फेयर को दिए एक इंटरव्यू में अपने पति विराट कोहली से जुड़े कुछ राज खोले हैं। अनुष्का शर्मा ने बताया है कि उनके पति कोहली का उन पर कितना असर है।
विराट कोहली की तारीफ
अनुष्का ने अपने इंटरव्यू में बताया कि विराट कोहली की ईमानदारी अनुष्का के लिए सबसे बड़ी वैल्यू है। उन्होंने कहा ' मैं हॉनेस्ट हूं और विराट भी मेरी ही तरह हैं। मेरे पास एक ऐसा लाइफ पार्टनर है जिसके मन में किसी तरह का छल नहीं है। हमारे रिलेशनशिप में सारी चीजें क्लीन और प्योर हैं। हम दोनों ही एक-दूसरे को स्पोर्ट करते हैं। हम एक दूसरे के जैसे हैं और इसीलिए हम साथ हैं।'
विराट-अनुष्का ने 2017 में की थी शादी
इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली और बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने 2017 में शादी की थी। इस ऑसम कपल को देखकर बहुत से लोगों को कपल गोल्स मिलता है। दोनों ही एक-दूसरे से प्यार का इजहार करने से कभी नहीं चूकते।
विराट कोहली भी अनुष्का की तारीफ से नहीं चूकते
विराट कोहली ने हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू में कहा था ' हम दोनों ही नॉर्मल थिंग्स करते हैं हम एक साथ टहलने जाते हैं। फुल मून देखकर हमें एक-दूसरे के साथ टाइम बितना, बेंच पर बैठकर बातें करना पसंद हैं।' विराट ने कहा कि हम हमेशा ही मीडिया में रहते हैं तो एक-दूसरे के साथ ऐसा टाइम इस्पेंड करना उन्हें पसंद हैं।