JNU मामले पर अनुराग कश्यप ने शेयर की विवादित फोटो, पीएम मोदी और अमित शाह को माना घटना का जिम्मेदार!

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: January 6, 2020 10:25 AM2020-01-06T10:25:45+5:302020-01-06T10:26:17+5:30

जेएनयू हिंसा पर अनुराग कश्यप ने भी अपनी प्रतिक्रिया पेश की है। अनुराग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर भी खुलकर अपनी राय व्यक्त करते हैं।

Anurag Kashyap shares controversial photo on JNU case | JNU मामले पर अनुराग कश्यप ने शेयर की विवादित फोटो, पीएम मोदी और अमित शाह को माना घटना का जिम्मेदार!

JNU मामले पर अनुराग कश्यप ने शेयर की विवादित फोटो, पीएम मोदी और अमित शाह को माना घटना का जिम्मेदार!

Highlightsअनुराग कश्यप ने ट्वीट करके पीएम मोदी और अमित शाह पर निशाना साधा हैअनुराग का जेएनयू में हुई हिंसा पर गुस्सा फूटा है

जवाहर लाल नेहरू यूनीवर्सिटी में बीती रात जमकर बवाल हुआ है। चेहरे पर नकाब बांधे कुछ लोगों ने जेनएयू कैंपस के अंदर घुसकर छात्रों और शिक्षकों पर हमला किया है। इस हमले में छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष भी बुरी तरह से घायल हो गई हैं। इस पर बॉलीवुड सितारों के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं।

जेएनयू हिंसा पर अनुराग कश्यप ने भी अपनी प्रतिक्रिया पेश की है। अनुराग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर भी खुलकर अपनी राय व्यक्त करते हैं।

जेएनयू में हुए हमले पर अनुराग ने बहुत ही अलग तरीके से अपना विरोध जताया है। अनुराग ने अपनी ट्विटर पर प्रोफाइल फोटो बदल दी है। अब जो फोटो बदली है उससे उन्होंने जेएनयू में हुए हमले के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है।


अनुराग ने जो फोटो चेंट की है उसमें पीएम मोदी और अमित शाह का कार्टून नकाब बांधे नजर आ रहा है। इसके साथ ही दोनों के हाथ में लाठी नजर आ रही है। इससे साफ है कि उन्होंने जेएनयू में हुए हमले के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार माना है।

इसके अलावा अनुराग ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया। अनुराग ने लिखा है अब बारी भाजपा की है निंदा करने की । वो बोलेंगे कि ये जिन्होंने किया गलत था , लेकिन सच यह है की जो हुआ भाजपा और ABVP ने किया और @narendramodi और @AmitShah की निगरानी और छत्रछाया में किया । @DelhiPolice के साथ मिल के किया । यही एकमात्र सच है ।




जानें पूरा मामला

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी एक बार फिर से सुर्खियों में है। यहां एक बार फिर से बवाल हुआ है।चेहरे पर नकाब बांधे कुछ लोगों ने जेनएयू कैंपस के अंदर घुसकर छात्रों और शिक्षकों पर हमला किया है। अचानक हुए इस हमले में छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष बुरी तरह से घायल हो गई हैं।

घटना को देखने वालों का मानना है कि शाम करीब 6.30 बजे लगभग 50 नकाब बांधे गुंडे जेएनयू कैंप, में घुस आए और छात्रों पर हमला करना शुरू कर दिया। इन लोगों ने कैंपस में मौजूद कारों को तोड़ा और हॉस्टल में तोड़फोड़ की है। अब इस पर सभी एक जुट होते नजर आ रहे हैं।

Web Title: Anurag Kashyap shares controversial photo on JNU case

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे