बीजेपी की दिग्गज नेता सुषमा स्वराज के निधन पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। नेता से अभिनेता और आम जनता तक सुषमा स्वराज को याद कर रहे हैं। वहीं रिसेंटली डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप ने भी सुषमा स्वराज को याद करते हुए ट्वीट किया है।
अपने ट्विटर अकाउंट पर अनुराग कश्यप ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'सुषमा जी एक तर्कसंगत आवाज थीं। उन्हें सबका प्यार मिला था। वो वैसी ही थीं जैसा मैं राजनेता बनना चाहता। उनका दूर जाना एक बड़ा झटका है। सुषमा जी, आपने एक उदाहरण सेट किया कि हम कैसा मंत्री चाहते हैं। आप बहुत याद आएंगी।'
अनुराग के इस ट्वीट के बाद लोग लगातार डायरेक्टर के इस ट्वीट पर कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोग उन्हें पॉलिटिक्स में आने से रोक रहे हैं तो कुछ लोग कह रहे हैं कि अनुराग आजकर पॉजिटिव बातें करने लगे हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा, 'पहली बार कुछ पॉजिटिव लिखे हो, सुधार हो रहा है लगता है।'
वहीं कुछ यूजर ने लिखा कि आप उनके जैसा नेता चाहते थे मतलब आपने बीजेपी को वोट दिया है।
अनुराग कश्यप सोशल मीडिया पर अपनी बात खुलकर रखते हैं। अभी कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने पर भी डायरेक्टर ने कमेंट किया था। अनुराग ने ट्वीट करके लिखा था कि Article 370 या 35A, के बारे में में ज़्यादा नहीं कह सकता । इसका निहितार्थ, इतिहास, या फैक्स मैं अभी भी समझा नहीं हूं । कभी लगता है जाना चाहिए था , कभी लगता है क्यों गया। ना मैं कश्मीरी मुसलमान हूं ना कश्मीरी पंडित। मेरा कश्मीरी दोस्त कहता है कश्मीर की कहानी रोमन सोम की तरह है।
इसके अलावा अनुराग ने एक और ट्वीट किया और लिखा कि कई पहलू है कश्मीर के । सभी सही हैं और सभी ग़लत । बस इतना जानता हूँ की जिस तरीक़े से यह सब हुआ , सही नहीं था। अनुराग के इस ट्वीट पर भी लोगों ने कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी थी।