सारांश , ए वेडनेसडे जैसी शानदार फिल्मों में अपने अभिनय को पेश करने वाले बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर का भला कौन दीवान नहीं है। आज अनुपम और किरण खेर की शादी री 34वीं सालगिराह है। इस खास मौके पर एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है।
अनुपम ने फोटो शेयर करते हुए एक प्यारा का कैप्शन भी लिखा है। अनुपम की ये फोटो सोशल मीडिया पर छा गई है। ये फोटो ब्लैक एंड व्हाइड है। इस फोटो में किरण खेर दुल्हन के लुक में नजर आ रही हैं जबकि अनुपम दूल्हे के रूप में देखे जा सकते हैं।
अनुपम ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि डियरेस्ट किरण, शादी की 34वीं साहगिरह मुबारक हो। बहुत लंबा वक्त जिंदगी के साथ तय किया है हमने, 34 साल साथ गुजर गए। लेकिन ऐसा लगता है मानों कल ही बात है।