सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड के कई सितारे एक्टर के फैंस के निशाने पर आए हैं। सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे को भी कई बार फैंस की आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा है। हाल ही में अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसके कारण एक बार फिर से अंकिता यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं।
वीडियो में अंकिता, हनी सिंह के फर्स्ट किस सॉन्ग पर लिपसिंक के साथ गजब के एक्सप्रेंशंस देती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देख सुशांत के फैंस गुस्से से आग बबूले हो रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'बहन सुशांत के जाने के बाद कुछ ज्यादा ही खुश हो, राज़ क्या है? अब तो लगता है कि तुम भी उससे जलती थीं।'वहीं एक फैन ने लिखा, 'आप सुशांत सिंह राजपूत को भूल गईं?''
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही उनके चाहने वाले फैंस काफी उदास हैं। इस घटना ने देश और दुनिया भर में रहने वाले सुशांत के फैन्स को गहरा सदमा दिया था। इस घटना के बाद सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व प्रेमिका अंकिता लोखंडे को भी बड़ा झटका लगा था। अंकिता और सुशांत शो पवित्र रिश्ता के शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के करीब आए थे। दोनों काफी सालों तक साथ रहे, लेकिन फिर अचानक दोनों का ब्रेकअप हो गया था। हालांकि आज तक दोनों के ब्रेकअप की वजह पता नहीं चल पाई है।