Bollywood Taja Khabar: BB में सिद्धार्थ ने जान कुमार को इस बात पर चिढ़ाया, CBI ने सिद्धार्थ केस पर कही अहम बात
ठळक मुद्देअक्षय ने कहा, 'ऐसे में अगर आज आपके सेंटीमेंट में गुस्सा है तो वो गुस्सा भी हमारे सर माथे पर।बिग बॉस केबाद उन्होंने अपनी फिल्म 'राधे' की शूटिंग भी शुरू कर दी है
Bollywood Taja Khabar: बॉलीवुड में हर रोज चटपटी खबरें सामने आती हैं। किसी फिल्म की शूटिंग हो या फिर किसी स्टार्स का अफेयर तरह-तरह की खबरें फैंस को मनोरंजित करती हैं। फैंस भी अपने पसंदीदी सितारों से जुड़ी खबरें जानने को आतुर रहते हैं। कई फैंस की चाहत होती है कि उनको एक बार में ही सारी खबरें मिल जाएं। ऐसे में हम आपको बॉलीवुड की ताजा टॉप खबरों से रूबरू करवाते हैं-
रिया के सपोर्ट में स्वरा: सुशांत केस में एम्स ने मर्डर थ्योरी खारिज किया तो स्वरा ने की रिया की रिहाई की मांग
एम्स की रिपोर्ट में सुशांत की मौत का कारण आत्महत्या बताया गया है. इसमें सुशांत की हत्या की आशंका से इनकार किया गया है. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने सुशांत के मामले की मुख्य आरोपी मानी जा रहीं रिया को रिहा करने की मांग की है.
सलमान खान ने एक बार फिर से शुरू की 'राधे' की शूटिंग, Photo पोस्ट कर बोले- साढ़े 6 महीने बाद...
सलमान ने शूटिंग सेट से एक तस्वीर भी शेयर की है. इसमें सलमान ने काले रंग का जैकेट और डेनिम पैंट पहनी है. फोटो में उनकी पीठ दिख रही है. साथ में कई बाइक्स भी दिख रही हैं. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म में बाइक के एक्शन सीन होंगे.
सुशांत केस: सुधीर गुप्ता पर उठे सवाल पर एम्स ने कहा CBI से लें जानकारी,डॉ. ने पहले कहा था मर्डर!
सीबीआई को दी अपनी निर्णायक चिकित्सा-कानूनी राय में छह सदस्यीय मेडिकल दल ने 'जहर देने और गला घोंटने' के दावे को खारिज कर दिया है। गुप्ता ने कहा कि इस दल को विसरा में जहर या ड्रग का कोई अंश नहीं मिला। सोमवार को एम्स ने अपने बयान में कहा, ' नई दिल्ली के एम्स के फोरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सीकॉलोजी विभाग के प्रमुख डॉ. सुधीर गुप्ता ने एक मेडिकल बोर्ड बनाया था क्योंकि सीबीआई ने उनसे सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में विशेषज्ञों की राय प्रदान करने का अनुरोध किया था।'
BB 14: सिद्धार्थ शुक्ला ने खोली जान सोनू की पोल, जानिए फिर क्यों कुमार सानू ‘अंकल’ से मांगी माफी?
इस टीवी शो में एंट्री के साथ ही जान कुमार सानू की पेशी बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला के सामने हो गई हैं और आने वाले एपिसोड में वो जान कुमार की जमकर खिंचाई करते नजर आने वाले हैं। सिद्धार्छ जान को स्कोम के लिए खूब चिढ़ाते हैं।
अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब को बैन करने की हुई मांग, जानें क्या है पूरा मामला?
अक्षय ने सबको एक ही तराजू में न तौलने की अपील भी की थी. उनकी यह बात कई लोगों को रास नहीं आई और अब उन्होंने अक्षय पर भी निशाना साधना शुरू किया. कई नाराज लोग अक्षय की अगली फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' को टारगेट कर रहे हैं. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर इस फिल्म को बैन करने की मांग ट्रेंड हो रही है.