प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अक्षय कुमार ने बुधवार को एक खास साक्षात्कार लिया। इसके बाद कई लोगों की इस पर प्रतिक्रियाएं आईं। अभिनेता अनुपन खेर के अलावा अनिल कपूर ने भी इस पर ट्वीट किया है।
अनिल कपूर ने पीएम नरेंद्र मोदी और अक्षय कुमार की तारीफ की है। उनका ये ट्वीट खूब वायरल भी हो रहा है.धानमंत्री नरेंद्र मोदी और अक्षय कुमार की इस बातचीत पर अनिल कपूर ने ट्वीट किया है और लिखा कि 'वे हस्तियां मुझे बहुत इंस्पायर करती हैं जिन्होंने अपनी जिंदगी को मेहनत और मानसिक और शारीरिक ताकत हासिल करने के लिए समर्पित कर रखा है, उनका चेहरा और शरीर उनकी अंदर की ताकत और शांति का इशारा करती है और वह सिर्फ इसी तरह के अनुशासन से ही आ सकती है।' इस तरह अनिल कपूर ने जमकर तारीफ की है और उनका यह ट्वीट खूब पढ़ा भी जा रहा है।
अनुपम खेर ने किया ट्वीट
अनुपम ने ट्वीट करके लिखा कि 'माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी! मुझे याद है जब अगस्त 2008 में आप गुजरात के मुख्यमंत्री थे और आपने 'अ वेन्ज्डे ' फिल्म देखी थी। आतंकवाद को लेकर जैसा आप तब सोचते थे वैसा ही अब भी सोचते हैं। मुझे इस बात की बेहद खुशी और सम्मान महसूस हो रहा है कि पिछले 11 साल में जो आपने एकमात्र फिल्म देखी है, वह हमारी फिल्म है।
अनुपम ने इस ट्वीट के जरिए पीएम का आभार जताया है। अनुपम का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। अक्षय कुमार के पीएम नरेंद्र मोदी के इस इंटरव्यू को गैर-राजनैतिक बताया गया है। पीएम ने बताया था कि प्रधानमंत्री बनने के बाद से उन्होंने कोई भी फिल्म नहीं देखी है।
इस इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने पीएम मोदी से उनकी निजी जिंदगी से जुड़े कई सवाल पूछे थे और मोदी ने उनके काफी दिलचस्प जवाब भी दिए थे।