अस्पताल से अमिताभ बच्चन ने फैंस को दी सलाह, बताया किस तरह के लोगों से दूरी बनाकर रहने में है फायदा

By अमित कुमार | Published: July 16, 2020 10:22 AM2020-07-16T10:22:31+5:302020-07-16T10:22:31+5:30

कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन अस्पताल में भर्ती हैं। डॉक्टरों की मानों तो दोनों की हालत में तेजी से सुधार आ रहा है।

Amitabh Bachchan shares life lesson about 6 kinds of people on instagram | अस्पताल से अमिताभ बच्चन ने फैंस को दी सलाह, बताया किस तरह के लोगों से दूरी बनाकर रहने में है फायदा

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlights अमिताभ ने इस पोस्ट के जरिए फैंस को कुछ लोगों से दूरी बनाकर रहने की सलाह दी है। अमिताभ अक्सर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं।बुधवार देर रात को अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया।

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन इन दिनों मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती है। कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद अमिताभ को अस्पताल में एडमिट किया गया था। अस्पताल में कोरोना से जंग लड़ रहे बिग बी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। 

बुधवार देर रात को अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। अमिताभ ने इस पोस्ट के जरिए फैंस को कुछ लोगों से दूरी बनाकर रहने की सलाह दी है। अमिताभ बच्चन लिखते हैं कि सभी से ईर्ष्या करने वाले, घृणा करने वाले, असंतोषी, क्रोधी, सदा संदेह करने वाले और पराए आसरे जीने वाले ये छः प्रकार के मनुष्य हमेशा दुखी रहते हैं। अतः यथा संभव इन प्रवृत्तियों से बचना चाहिए।

सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़े हुए हैं बिग बी

इससे पहले अमिताभ ने ट्वीट किया, ‘‘आपकी प्रार्थना एवं शुभेच्छाओं की बारिश ने प्यार के सभी बांधों को तोड़ दिया है। मेरे पृथक-वास के अंधेरे को आप सबने जिस तरह से रोशन किया है, उसकी व्याख्या मैं नहीं कर सकता हूं।’’ मेगास्टार ने कहा कि हालांकि वह हर किसी को व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद नहीं दे सकते हैं, लेकिन उनके और उनके परिवार के लिए जिस तरह से प्यार और शुभकामनाएं उमड़ रही हैं उससे वह अभिभूत हैं।

अस्पताल ने बताया हालत में हो रहा है तेजी से सुधार

वहीं अस्पताल के एक सूत्र ने बताया, ‘‘ ये दोनों पृथक वॉर्ड में हैं और इनकी हालत स्थिर है। मौजूदा समय में इन्हें गहन इलाज की जरूरत नहीं है। उनका इलाज किया जा रहा है और वे ठीक हैं। उन्हें इसके साथ ही थेरेपी भी दी जा रही है।’’ सूत्र ने बताया कि उनके शरीर के अंग सही तरह से काम कर रहे हैं और भूख लग रही है। माना जा रहा है कि अमिताभ जल्द स्वस्थ होकर वापस घर लौट जाएंगे।

Web Title: Amitabh Bachchan shares life lesson about 6 kinds of people on instagram

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे