अमिताभ बच्चन ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं। बिग बी आए दिन कुछ ना कुछ सोशल मीडिया पर शेयर करते ही रहते हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है जिसे देख वह भी शायद इमोशनल हो गए।
यह वीडियो काफी इमोशल है, जिसको देखकर आंखे किसी की भी भर जाएंगी। बिग बी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है..आंसू।
इस वीडियो में एक पिता अपनी गूंगी और बोलने में अक्षम बेटी की शादी में गाता दिखाई दे रहा है। इस कविता या गाने के बोल बेहद भावुक हैं, इसके बोल अंग्रेजी के हैं। पिता इसमें बेटी के होने वाले पति से कह रहा है कि इस बेटी को सबसे पहले उसने हाथों में लिया और प्यार किया तो उसे वैसे प्यार देना।
अमिताभ बच्चन इस वक्त लखनऊ में गुलाबो सिताबो फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म का बिग बी का फर्स्ट लुक वायरल हो चुका है। जिसमें बिग बी एक बुडढे के लुक में नजर आए थे। फिल्म अगले साल 24 अप्रैल को रिलीज हो रही है।