आलिया भट्ट के चाहने वालों की लिस्ट बहुत लंबी है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। आए दिन अपनी कोई ना कोई फोटो आलिया फैंस के लिए शेयर करती रहती है। आलिया ने हाल ही में एक फोटोशूट करवाया है। इस फोटोशूट की फोटो फोटो एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इसमें वह पानी में आग लगाती नजर आ रही हैं। वह अलग अलग रूप में नजर आ रही हैं।
आलिया इस फोटोशूट को देखकर फैंस की सांसे रूक जाएंगे। आलिया पानी के अंदर परफेक्ट पोज देती नजर आ रही हैं। आलिया अपनी एक्टिंग और लुक्स के कारण फैंस के बीच छाई रहती हैं। लेकिन आलिया के इस फोटोशूट को देखकर फैंस काफी दैरान हैं। दरअसल आलिया भट्ट ने वॉग मैगजीन के लेटेस्ट इश्यू के लिए फोटोशूट कराया। जिसमें वह अनेक अवतार में नजर आ रही हैं।
आलिया के काम की बात करें तो महेश भट्ट की सड़क 2, संजय लीला भंसाली की गंगूबाई, करण जौहर की तख्त में बिजी चल रही हैं। आलिया ने बहुत कम समय में ही शौहर पा ली है। आलिया ने 2012 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने करियर की शुरुआत की थी।