द एक्सीडेंट प्राइमिस्ट में हाल में अपनी शानदार एक्टिंग पेश करने वाले अक्षय खन्ना एक बार फिर से एक नए अवतार में नजर आने वाले हैं। एक्टर जल्द संजय गांधी बनें नजर आ सकते हैं।
मिडडे की खबर के अनुसार जल्द संजय गांधी के जीवन पर आधारित वेबसीरीज बनने जा रही है। जो हंसल मेहता पेश करेंगे। इस वेब सीरीज को एकता कपूर प्रोड्यूस करेंगी। संजय गांधी के बायोपिक एक वेबसीरीज होगी। इस वेबसीरीज में संजय गांधी के रोल में फैंस अक्षय खन्ना को देखेंगे।
फिलहाल एकता की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन ये प्रोजेक्ट लगभग तय माना जा रहा है। वहीं, अक्षय खन्ना की बात करें तो एक्सीडेंटल प्राइमिंस्टर में संजय बारू के रोल में एक्टर ने गहरी छाप फैंस के बीच छोड़ी थी। अब देखना होगा कि एक बार फिर से अक्षय नए रोल में फैंस को कितना मनोरंजित करते हैं।