कोरोना वायरस से लड़ने वाले डॉक्टर्स को बेहद इमोशनल अंदाज में किया अक्षय कुमार ने सलाम, तेरी मिट्टी का ये रूप सुनकर आंखों में जरुर आएंगे आंसू

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 24, 2020 13:34 IST2020-04-24T13:16:53+5:302020-04-24T13:34:36+5:30

साल 2019 में अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' आई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार ने प्रमुख किरदार निभाया था। फिल्म को लोगों ने खासा पसंद किया था।

Akshay Kumar's special version of Kesari song Teri Mitti for corona warriors out now. Watch video | कोरोना वायरस से लड़ने वाले डॉक्टर्स को बेहद इमोशनल अंदाज में किया अक्षय कुमार ने सलाम, तेरी मिट्टी का ये रूप सुनकर आंखों में जरुर आएंगे आंसू

कोरोना वायरस से लड़ने वाले डॉक्टर्स को बेहद इमोशनल अंदाज में किया अक्षय कुमार ने सलाम, तेरी मिट्टी का ये रूप सुनकर आंखों में जरुर आएंगे आंसू

Highlightsबॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैंकोरोना के खिलाफ जंग में अक्षय कुमार ने सबसे पहले पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये का डोनेशन दिया था

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। कोरोना के खिलाफ जंग में अक्षय कुमार ने सबसे पहले पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये का डोनेशन दिया था। देश में लागू लॉकडाउन के दौरान अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अक्षय लगातार फैंस को कोरोना से आगाह करते नजर आ रहे हैं।

साल 2019 में अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' आई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार ने प्रमुख किरदार निभाया था। फिल्म को लोगों ने खासा पसंद किया था। फिल्म के एक गीत 'तेरी मिट्टी में मिल जावां गुल बनके मैं खिल जावां' ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचने का काम किया था। तेरी मिट्टी गाने को अब डॉक्टर्स को सलाम करते हुए नए रूप में पेश किया गया है।मनोज मुंतसिर ने इस गाने के लिरिक्स लिखे हैं। वहीं Arko ने इसे म्यूजिक दिया है।

गाने के लिरिक्स काफी इमोशनल कर देने वाले हैं। पूरे म्यूजिक वीडियो में रियल फुटेल का भी इस्तेमाल हुआ हैय़ गाने के जरिए कोविड वॉरियर्स यानी डॉक्टर्स को सलाम किया गया है। वीडियो के आखिर में अक्षय कुमार भी एक मैसेज देते हैं। गाने की एक लाइन हैं 'सरहद पर जो वर्दी खाकी थी उसका रंग सफेद हुआ' ये आपको रुला देगी।

ये गाने इतना इमोशनल है कि आप इसको सुनकर और देखकर जरुर रो देंगे। इस गाने को खुद अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है और लिखा है कि सुना था डॉक्टर्स भगवन का रूप होते है लेकिन कोरोना वायरस की इस लड़ाई में देख भी लिया

कोरोना वायरस के खिलाफ लगातार काम करने वाले डॉक्टर्स को अक्षय किसी सैनिक से कम नहीं मानते। यही वजह है कि वह इन डॉक्टर्स के सम्मान के लिए यह काम करने जा रहे हैं। फैंस भी अक्षय कुमार के इस सराहनीय कदम की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Web Title: Akshay Kumar's special version of Kesari song Teri Mitti for corona warriors out now. Watch video

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे