अक्षय कुमार को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर बज्ज बना हुआ है। पहले उनका लोकसभा इलेक्शन में वोट ना देना। फिर उनके कनाडा की नागरिकता को लेकर सवाल उसके बाद उनको नेशनल अवॉर्ड्स देने पर बवाल और अब हाल ही में कनाडा के पर किए गए उनके क्लेम की वो सात सालों से वहां नहीं गए झूठ साबित हो रहा है। अक्षय कुमार की इस मुसीबतों की घड़ी में कई सितारें उनके सपोर्ट में भी उतरे हैं। जिनमें से एक हैं अनुपम खेर। जिनको हाल ही में अक्षय कुमार ने थैंक्स कहा है।
अक्षय ने रिसेंटली अनुपम खेर को उनके सपोर्ट के लिए थैक्स कहा है। अक्षय ने ट्वीट करके कहा, 'डियरेस्ट अनुपम खेर जी इसके लिए आपका शुक्रिया और थैंक्यू कि आप साथ काम करने वाले से ज्यादा दोस्त हैं।' बता दें अक्षय कुमार का सपोर्ट सरकार के मंत्री किरण रिजजु ने भी किया था।
वहीं अनुपम खेर ने अक्षय के सपोर्ट में लिखा था, 'डियर अक्षय कुमार मैं बहुत दिनों से पढ़ रहा हूं कि आप अपनी देशभक्ति और आपकी लॉयलिटी को लेकर चीजों को एक्सप्लेन कर रहे हैं। प्लीज इसे बंद करें। ऐसे लोगों का असली काम होता है आप और मुझ जैसे लोगों देश के प्रति डिफेंनसिव करना। आप बस अपना कर्म किजीए आपको किसी को भी किसी भी तरह से कुछ भी एक्सप्लेन करने की जरूरत नहीं है।'
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार जल्द ही करीना कपूर के साथ गुड न्यूज में दिखाई देंगे। वहीं रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी के लिए भी एक्टर शूटिंग कर रहे हैं।