लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी की ओर से कई बॉलीवुड सितारों के नाम चुनावों में लड़ने को लेकर आ रहा है। लेकिन एक नाम बीते कई दिनों से सुर्खियों में है वह है बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार।
बीते कई दिनों से खबर आ रही है कि बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को भारतीय जनता पार्टी से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। कयास ये है कि अक्षय को अमृतसर की सीट से उम्मीदवार बनाए बनाया जा सकता है। लेकिन एक्टर ने इन सभी बातों पर विराम लगा दिया है।
फिलहाल मैं अपने काम पर ध्यान देना चाहचा हूं। खिलाड़ी कुमार ने कहा है कि फिलहाल राजनीति मेरा एजेंडा नहीं है। मुझे लगता है कि जो मैं फिल्मों के माध्यम से कर पा रहा हूं राजनीति में आने के बाद नहीं कर पाउंगा।
अक्षय कुमार उन हस्तियों में शामिल हैं जिनसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनावों में अधिकाधिक मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित करने की अपील की थी।