पाकिस्तान में मौजूद सिक्खों के सबसे बड़े तीर्थस्थल ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर उपद्रवियों ने पथराव किया है। करीब चार घंटे तक ये तोड़फोड़ हुई है। भारत सरकार ने ननकाना साहिब में तोड़-फोड़ की घटना की कड़े शब्दों में निन्दा की है और पाकिस्तान सरकार से सिख समुदाय की सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की है। ऐसे में इस पथराव पर जावेद अख्तर का रिएक्शन आया है।
पाकिस्तान में मुस्लिम कट्टरपंथियों के इस उपद्रव की जावेद अख्तर ने कड़ी निंदा की है।ननकाना साहिब गुरुद्वारे को सैकड़ों की संख्या में आए उपद्रवियों ने घेरा था इसके बाद कुछ लोगों ने गुरुद्वारे पर पत्थबाजी भी की थी।
इस घटना पर जावेद अख्तर ने अपनी बात रखी है। जावेद ने ट्वीट करके कहा है कि ननकाना साहिब में मुस्लिम कट्टरपंथियों ने जो कुछ भी किया वह पूरी तरह से निंदनीय है। किस तरह से तीसरे दर्ज के और कमजोर क्वालिटी के लोग दूसरे अल्पसंख्यक समुदाय के साथ इस तरह का व्यवहार कर सकते हैं।
जावेद अख्तर के इस ट्वीट पर लोगों के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। लोग उनकी इस प्रतिक्रिया को पसंद कर रहे हैं। जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और हर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर राय रखते रहते हैं।
जावेद अख्तर नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भी हाल ही में अपना विरोध जता चुके हैं। कभी कभी अपने ट्वीट के कारण वह जमरल ट्रोल भी हो जाते हैं। जावेद अपने ट्वीट से काफी सुर्खियां बटोरते रहते हैं।