एक्ट्रेस काजल अग्रवाल को भी मिला था पीएम के शपथ समारोह का न्योता, इस वजह से नहीं हो पाईं शामिल
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 31, 2019 11:00 IST2019-05-31T10:55:39+5:302019-05-31T11:00:48+5:30
30 मई दिन गुरुवार को शाम सात बजे राष्ट्रपति भवन में मोदी ने भव्य शपथ ग्रहण समारोह में शपथ ग्रहण की। दूसरी बार जब पीएम मोदी ने पूर्ण बहुमत के साथ शपथ ग्रहण किया है।

एक्ट्रेस काजल अग्रवाल को भी मिला था पीएम के शपथ समारोह का न्योता, इस वजह से नहीं हो पाईं शामिल
17वें लोकसभा चुनाव में बीजेपी के भारी मतों से जीत के बाद एक बार फिर नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री की गद्दी संभालने जा रहे हैं। 30 मई दिन गुरुवार को शाम सात बजे राष्ट्रपति भवन में मोदी ने भव्य शपथ ग्रहण समारोह में शपथ ग्रहण की। दूसरी बार जब पीएम मोदी ने पूर्ण बहुमत के साथ शपथ ग्रहण किया है। इस समारोह के लिए पीएमओ की ओर से कई बॉलीवुड सेलेब्स को न्योता भेजा गया। लेकिन एक्ट्रेस काजल अग्रवाल न्योते के बाद भी शामिल नहीं हुई हैं।
दक्षिण सिनेमा और बॉलीवुड में अपने जबरदस्त अभिनय को पेश करने वाली एक्ट्रेस काजल अग्रवाल को भी पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह का निमंत्रण पत्र दिया गया, मगर आमंत्रण मिलने के बावजूद भी काजल शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बनने से चूंक गईं। काजल ने सोशल मीडिया के जरिए खुद से इस बात की जानकारी फैंस को दी है।
काजल ने इंस्टाग्राम पर निमंत्रण पत्र की फोटो शेयर की है। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को टैग करते हुए लिखा- शपथ ग्रहण समारोह में मुझे आमंत्रित करने के लिए मैं आपका तहे दिल से शुक्रिया करती हूं, मैं इस आमंत्रण पत्र को पाकर सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं भी इन पलों का साक्षी बन कर बेहद खुशी महसूस करती। मेरा इनविटेशन काफी देरी से आया, इसलिए इस बार मैं दिल्ली समय पर नहीं आ पाऊंगी। इसके लिए मैं बहुत बुरा महसूस कर रही हूं।
यानि की निमंत्रण पत्र देर से प्राप्त होने के कारण काजल पीएम के सामारोह में शामिल नहीं हो पाई हैं। वहीं, अनुपम खेर, आशा भोसले, अनिल कपूर, करण जौहर, शाहिद कपूर , सुशांत सिंह राजपूत , कंगना रनौत आदि इस समारोह में शामिल हुए थे।