मुंबई, 6 जून : बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान ने मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल सट्टेबाजी की बात कबूल कर ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अरबाज खान ने कहा है कि वह पिछले छह साल से सट्टेबाजी से जुड़े हैं और बुकी सोनू जालान के संपर्क में हैं। पुलिस ने अरबाज खान को बुकी सोनू जालान के खिलाफ गवाह बना लिया है। ऐसे में अब इस मामले की ठाणे क्राइम ब्रांच ने एक बार फिर सीडीआर मामले की जांच शुरू कर दी है।
नवाज से क्यों होगी पूछताछ
खबर के मुताबिक जल्द ही एक्टर नवाज़ुद्दीन से भी पुलिस पूछताछ कर सकती है। नवाज से ठाणे क्राइम ब्रांच सट्टे मामले में नहीं बल्कि पत्नी का जासूसी मामले में पूछताछ करेगी। खबर के मुताबिक इस मामले में पुलिस उनकी पति और भाई शमास को पूछताछ के लिए बुला सकती है।
नवाज और उनकी पत्नी तो पुलिस के समन पर हाजिर नहीं हुए लेकिन उनके भाई शमास सिद्दीकी प्रदीप शर्मा की टीम के सामने हाजिर हो गए हैं। इसके बाद अब इसी हफ्ते पुलिस नवाज़ुद्दीन भी अपना बयान दर्ज कराने पहुंच सकते हैं। पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक ठाणे पुलिस ने जिन 11 लोगों को गिरफ्तार किया है, इन्हीं गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के बाद पता चला कि इनमें से एक आदमी को नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी पत्नी की जासूसी के लिए फोन डिटेल्स निकलवाने के लिए हॉयर किया था। ये लोग पैसे लेकर लोगों की जासूसी का काम करते हैं। ठाणे क्राइम के अधिकारी ने कहा है कि नवाज और उनकी पत्नी आलिया और वकील से पूछताछ करना चाहते हैं, लेकिन तीन बार समन भेजने के बाद भी अभिनेता नहीं आए है।
जानें क्या है मामला
गैरकानूनी तरीके से टेलीफोन रिकॉर्ड लीक करने के मामले में ठाणे पुलिस ने एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वकील रिजवान सिद्दीकी को गिरफ्तार किया है। नवाज के वकील को क्राइम ब्रांच ने निजी जासूसों से गैरकानूनी तरीके से कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स (सीडीआर) हासिल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस मामले में इस मामले में पुलिस 11 गिरफ्तारी पहले कर चुकी है।
रिजवान सिद्दीकी की गिरफ्तारी पर ठाणे पुलिस की प्रवक्ता सुखदा नारकर ने कहा है कि पुलिस ने जांच के दौरान नाम सामने आने के बाद वकील रिजवान सिद्दीकी को पुलिस ने उनका बयान दर्ज करवाले के लिए तलब किया था,लेकिन वह नहीं आए तो उनके घर से क्राइम ब्रांच ने उन्हें गिरफ्तार किया है।
अभिनेता पर आरोप लगा है कि उन्होंने अपनी पत्नी की जासूसी में कॉल डेटा रिकॉर्ड में जाजूसी की है। नवाज ने कथित तौर पर एक निजी जासूस को अपनी पत्नी पर जासूसी करने के लिए हायर किया था। क्राइम ब्रांच का कहना है कि वो जांच पूरी होने पर ही कुछ बताएगी। पुलिस का कहना है मामला तब तक आगे नहीं बढ़ पाएगा जब तक नवाज अपने पक्ष का बयान दर्ज नहीं करवाते हैं।