सिंगर अदनानी सामी पर लगा 50 लाख का जुर्माना, जानिए पूरा मामला?
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: September 19, 2019 10:32 IST2019-09-19T10:32:14+5:302019-09-19T10:32:14+5:30
अदनान सामी आए दिन सोशल मीडिया पर कोई ना कोई ट्वीट करते रहते हैं। ऐसे में अदनान को एक प्रॉपर्टी विवाद में बड़ी राहत मिली है।

सिंगर अदनानी सामी पर लगा 50 लाख का जुर्माना, जानिए पूरा मामला?
सिंगर अदनान सामी सोशल मीडिया पर काफी छाए रहते हैं। वह आए दिन सोशल मीडिया पर कोई ना कोई ट्वीट करते रहते हैं।ऐसे में अदनान को एक प्रॉपर्टी विवाद में बड़ी राहत मिली है। लेकिन कोर्ट ने सिंगर पर फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट के अपील न्यायाधिकरण के नियमों का उल्लंघन करने पर 50 लाख का जुर्माना लगाया है।
साथ ही अब उनकी प्रॉपर्टी जब्त नहीं होगी। अदनान को ये पैसा तीन महीने के अंदर भरना होगा। कोर्ट ने यह आदेश 12 सितंबर को जारी किया था। अदनान का ये मामला 2003 का है। उस वक्त अदनान अपने गाने के कारण भारत में फैंस के दिलों में छाए हुए थे।
जिसके बाद सिंगर ने अपीलेट ट्रिब्यूनल कोर्ट में अपील की थी। इसी मामले में 12 सितंबर को कोर्ट ने फैसला सुनाया है। कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए जुर्माने की रकम को 20 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दिया।अदनान 10 लाख रुपए का जुर्माना पहले ही भर चुके हैं।
