लाइव न्यूज़ :

कंगना ने लगाए थे मारपीट और शोषण के आरोप, आदित्य पंचोली ने एक्ट्रेस के खिलाफ की एफआईआर

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 16, 2019 08:26 IST

किसी समय रिलेशनशिप में रहे कंगना रणावत और आदित्य पंचोली के बीच की दुश्मनी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है.

Open in App

किसी समय रिलेशनशिप में रहे कंगना रणावत और आदित्य पंचोली के बीच की दुश्मनी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. अब तक दोनों एक-दूसरे पर कई आरोप-प्रत्यारोप लगा चुके हैं. बीते दिनों कंगना ने आदित्य के खिलाफ शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताडि़त करने का आरोप लगाया था.

अब आदित्य ने कंगना के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. आदित्य का कहना है कि कंगना उन्हें रेप केस में फंसाना चाहती हैं. आदित्य ने कंगना के खिलाफ रविवार को मुंबई के वसार्ेवा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने सबूत के तौर पर वीडियो और फोन की रिकॉर्डिर्ंग भी जमा कराई है. आदित्य ने कहा, ''मैंने कंगना के खिलाफ मानहानि का केस पहले ही दर्ज कराया है. इस साल 6 जनवरी को कंगना के वकील ने मुझे धमकी दी कि अगर मैंने मानहानि का केस वापस नहीं लिया तो वह मेरे खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराएंगी.

वह मेरे खिलाफ साजिश कर रही हैं. मुझे हैरानी हुई, जब पिछली 25 अप्रैल को अचानक वर्सोवा पुलिस मेरे घर पर एक नोटिस के साथ पहुंची.'' कंगना ने भी किया मुकदमा आदित्य द्वारा कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने से पहले कंगना की ओर से उनकी बहन रंगोली चंदेल ने आदित्य के खिलाफ भी एफआईआर करवाई गई है. इसमें उन्होंने आदित्य के खिलाफ मारपीट और शोषण का आरोप लगाया है. बता दें कि कंगना और आदित्य के बीच का यह मामला करीब 13 साल पुराना है.

उन दिनों कंगना बॉलीवुड में नई-नई आई थीं. लगा चुकी हैं गंभीर आरोप कंगना साल 2017 में आदित्य पंचोली के साथ अपने पुराने रिश्ते का खुलासा कर चुकी हैं. उन्होंने कहा था, ''हम पति-पत्नी की तरह ही रिलेशनशिप में थे. हम अपने घर की प्लानिंग भी कर रहे थे. हम एक दोस्त के घर पर 3 साल तक साथ भी रहे थे.'' प्रताड़ना के बारे में कंगना में कहा था, ''वह आदमी मेरे पिता की उम्र का था. उसने मुझे सिर पर बहुत तेज चोट पहुंचाई. उस वक्त मेरी उम्र 17 साल थी. मेरे सिर से खून भी निकल रहा था. मैंने अपनी सैंडल उतारकर उसके सिर पर मारी. उसके सिर से भी खून निकला. मैंने उसके खिलाफ शिकायत भी करवाई.'' कंगना ने आरोप लगाया था कि आदित्य ने उन्हें एक घर में कैद कर रखा था.

यही नहीं, उनका यौन उत्पीड़न तथा शारीरिक-मानसिक रूप से प्रताड़ना की गई, जिससे छुटकारा पाने के लिए वह घर की पहली मंजिल से कूद कर भाग गई थी. उन्होंने दावा किया था कि इस पूरे मामले से आदित्य पंचोली की पत्नी जरीना वहाब भी अवगत हैं. जांच में जुटी पुलिस इस मामले की छानबीन वसार्ेवा पुलिस कर रही है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि दोनों पार्टी के बयान दर्ज करने और मामले की पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई के बारे में फैसला किया जाएगा.

ऋतिक पर भी किया था वार बॉलीवुड क्वीन कंगना ने हाल के दिनों में ऋतिक रोशन को भी घेरने की कोशिश की थी. लेकिन ऋतिक चुपचाप इससे बच निकले. मामला कंगना की 'मेंटल है क्या' और ऋतिक की 'सुपर 30' की बॉक्स ऑफिस पर भिड़ंत को लेकर था. दोनों फिल्में अगली 26 जुलाई को एक ही दिन रिलीज होने वाली थी. कंगना की बहन रंगोली ने ऋतिक को इसकी वजह से बहुत खरी-खोटी सुनाई, लेकिन ऋतिक ने इसका जवाब देने की बजाय अपनी फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन कर उनसे न उलझना ही मुनासिब समझा.

 

टॅग्स :आदित्य पंचोलीकंगना रनौत
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'कंगना अगर तमिलनाडु आती हैं तो उन्हें थप्पड़ मार दें', कांग्रेस नेता ने किसानों को दी अजीब नसीहत, BJP सांसद ने दिया जवाब

भारत'मेरे रेस्टोरेंट में कल 50 रुपए का बिजनेस हुआ और ₹15 लाख की सैलरियां हैं' : सांसद कंगना ने महिला की तकलीफ़ सुनने के बजाय, उसे अपना ही दुखड़ा सुनाया | VIDEO

भारतयह साधारण रीट्वीट नहीं था और आपने इसमें ‘मिर्च मसाला’ लगा दिया था, सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा सांसद कंगना रनौत पर किया टिप्पणी, 2020-21 के किसान आंदोलन को लेकर मामला

क्रिकेटकंगना रनौत ने राजनीति को बताया'महंगा शौक', कहा- 'इसे पेशे के रूप में नहीं अपनाया जा सकता'

भारतLahaul & Spiti all-woman team: सांसद, विधायक, डीसी, एसपी, एसडीएम और जिला प्रमुख पदों पर महिलाएं?, हिप्र में लाहौल स्पीति ने किया कारनामा, देखें लिस्ट

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया