देश में लॉकडाउन जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया है, जिसका आखिरी दिन 14 अप्रैल है। हालांकि, लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन के डेट को और आगे बढ़ाया जा सकता है। लॉकडाउन की वजह से आम आदमी से लेकर सेलिब्रेटी तक को थोड़ी-बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
तमिल सिनेमा की जानीमानी दिवंगत एक्टर मनोरमा के बेटे भूपति ने लॉकडाउन के दौरान कुछ ऐसा किया कि वह चर्चा में आ गए। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, 'मनोरमा के बेटे भूपति को शराब की लत है। वह रोजोना शराब पीते थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण पिछले कुछ दिनों से उन्हें शराब नहीं मिल पा रही थी। ऐसे में परेशान होकर उसने नींद की गोलियां खा लीं।
नींद की गोलियां खाने के बाद भूपति की तबीयत बिगड़ने लगी। जिसके बाद घरवालों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। अब चेन्नई के अस्पताल में इलाज चल रहा है। बता दें कि तमिल सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस मनोरमा का देहांत हार्ट अटैक से साल 2015 में हो गया था। वह तलाकशुदा थी और अपने बेटे के साथ चेन्नई में रहा करती थी।