लाइव न्यूज़ :

दुखद: 200 से ज्यादा फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले रवि पटवर्धन का निधन, 83 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

By अमित कुमार | Updated: December 7, 2020 09:12 IST

रवि पटवर्धन के निधन की खबर से हिंदी और मराठी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। फिल्म स्टार लगातार उनके निधन पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देबढ़ती उम्र में होने वाली स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं की वजह से उनकी मौत हो गई। रवि पटवर्धन अंत तक शूटिंग कर रहे थे। निधन से पहले भी वो एक नाटक की शूटिंग कर रहे थे। अनिल कपूर के साथ 'तेजाब', शाहरुख खान के साथ 'राजू बन गया जेंटलमैन' और सैफ अली खान के साथ 'हमसे बढ़कर कौन' उनकी अहम फिल्मे थी।

साल 2020 में फिल्म इंडस्ट्री से लगातार बुरी खबरों का सिलसिला जारी है। इस साल फिल्म और टीवी के कई जाने-माने चेहरे हमेशा के लिए दुनिया से विदा हो गए। इरफान खान, ऋषि कपूर समेत कई लोकप्रिय सितारों के बाद अब मराठी और हिंदी फिल्मों तथा टीवी के दिग्गज कलाकार रवि पटवर्धन का निधन हो गया। शनिवार की रात दिल का दौरा पड़ने की वजह से 84 वर्षीय अभिनेता ने अंतिम सांस ली।

रवि पटवर्धन के बड़े बेटे निरंजन पटवर्धन ने यह जानकारी दी। इन दिनों वह मराठी शो 'अगंबाई सासुबाई' में काम कर रहे थे। पटवर्धन ने 80 के दशक की 'तेजाब' और 'अंकुश' जैसी हिंदी फिल्मों में भी काम किया था। मनोरंजन की दुनिया में उनका चार दशक का लंबा करियर है। सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें ठाणे के जुपिटर अस्पताल में ले जाया गया था। 

निरंजन पटवर्धन ने रविवार को बताया, ''कल रात करीब नौ-साढ़े नौ बजे दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी और जकड़न आ गई थी, जिसके बाद हम उन्हें तत्काल अस्पताल ले गए। इलाज पर उन्होंने प्रतिक्रिया देनी बंद कर दी और आधे घंटे के भीतर उनका निधन हो गया।'' उन्होंने बताया कि ठाणे में रविवार को दोपहर में उनका अंतिम संस्कार किया गया। 

अभिनेता ने करीब 200 फिल्मों में काम किया था। सरपंच से लेकर न्यायधीश तक रवि पटवर्धन का जन्म 06 सितंबर 1937 को हुआ था। 16 साल की उम्र से उन्होंने नाटकों में अभिनय शुरू किया था। इसके बाद मराठी फिल्मों और टीवी सीरियलों में अपने शानदार अभिनय का लोहा मनवाने के बाद उन्होंने हिंदी फिल्मों का रुख किया। अपने सिने करियर में उन्होंने गांव के सरपंच, पुलिस अफसर से लेकर न्यायधीश समेत अन्य अहम भूमिकाएं निभाई हैं। 

रवि पटवर्धन ने 80 साल की उम्र में भगवद्गीता के 700 श्लोक का पाठ किया। इसके बाद शृंगेरी मठ की परीक्षा में भी बैठे थे। उस समय शंकराचार्य द्वारा ली गई परीक्षा में वह पहले स्थान पर आए थे। रिजर्व बैंक में थे कार्यरत पटवर्धन अपने शुरुआती दिनों में मुंबई के रिजर्व बैंक में कार्यरत थे और ठाणे में रहा करते थे। हिंदी फिल्मों में उन्होंने अनिल कपूर के साथ 'तेजाब', शाहरुख खान के साथ 'राजू बन गया जेंटलमैन' और सैफ अली खान के साथ 'हमसे बढ़कर कौन' में काम किया था। 

पटवर्धन के निधन की खबर से हिंदी और मराठी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके अंतिम टीवी शो 'अगंबाई ससुबाई' के निर्माता सुनील भोसले ने कहा, ''मैंने उनसे पंद्रह दिन पहले ही बात की थी, क्योंकि हमें अपने शो की शूटिंग शुरू करनी थी। कोविड -19 प्रतिबंधों की वजह से हमने कहानी में कुछ इस तरह से बदलाव किए थे कि वह घर से शूट कर सकते थे।'' (लोकमत 4सी इनपुट के साथ)

टॅग्स :बॉलीवुड गॉसिपबॉलीवुड न्यूज़ रिकैप
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया

बॉलीवुड चुस्कीब्लैक साड़ी में काजोल ने कराया फोटोशूट, 51 की उम्र में बिखेरा ग्लैमरस का जादू

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीशोभिता धुलिपाला ने नागा चैतन्य के साथ पहली सालगिरह पर शादी का एक शानदार वीडियो जारी किया

बॉलीवुड चुस्की'तेरेको कितने पैसे चाहिए?': सनी देओल हरिद्वार में धर्मेंद्र के अस्थि विसर्जन के दौरान चुपके से रिकॉर्डिंग कर रहे पैपराज़ो पर भड़के | VIDEO

बॉलीवुड चुस्कीTere Ishk Mein OTT release: धनुष-कृति सेनन की रोमांटिक ड्रामा 'तेरे इश्क़ में' कब और कहाँ होगी स्ट्रीम

बॉलीवुड चुस्कीरणवीर सिंह ने ऋषभ शेट्टी से मांगी माफी, कांतारा में जीभ बाहर निकालने वाली क्लिप...