लाइव न्यूज़ :

अभिनेत्री संग रेप मामले में आरोपी अभिनेता दिलीप से 11 घंटे पूछताछ, फिल्म निर्देशक पर लगाया जबरन वसूली का आरोप, पहुंचा हाईकोर्ट

By अनिल शर्मा | Updated: January 24, 2022 09:31 IST

अभिनेता दिलीप ने निर्देशक बालचंद्र कुमार के खिलाफ जबरन वसूली का आरोप लगाते हुए केरल उच्च न्यायालय का रुख किया है। यौन उत्पीड़न से संबधित 2017 के एक मामले की जांच कर रहे अधिकारियों को कथित रूप से धमकी दिए जाने के मामले में अभिनेता दिलीप और अन्य आरोपी रविवार को पुलिस की अपराध शाखा के कार्यालय में पेश हुये जहां उनसे 11 घंटे तक पूछताछ की गयी...

Open in App
ठळक मुद्देयौन उत्पीड़न से संबधित 2017 के मामले में अभिनेता दिलीप से क्राइम ब्रांच ने 11 घंटे पूछताछ की दिलीप ने निर्देशक बालचंद्र कुमार के खिलाफ जबरन वसूली का आरोप लगाया हैउत्पीड़न के मामले की जांच कर रहीं एडीजीपी बी संध्या के खिलाफ भी आरोप लगाए हैं

कोच्चिः यौन उत्पीड़न से संबधित 2017 के एक मामले की जांच कर रहे अधिकारियों को कथित रूप से धमकी दिए जाने के मामले में अभिनेता दिलीप और अन्य आरोपी रविवार को पुलिस की अपराध शाखा के कार्यालय में पेश हुये जहां उनसे 11 घंटे तक पूछताछ की गयी । केरल उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार अभिनेता एवं अन्य आरोपियों को सोमवार को सुबह नौ बजे अपराध शाखा के समक्ष पुन: पेश होना होगा । दिलीप ने कथित रूप से अपराध शाखा के अधिकारियों को बताया कि फिल्म निर्देशक बालाचंद्र कुमार ने उन्हें धमकी दी थी ।

अभिनेता दिलीप ने निर्देशक बालचंद्र कुमार के खिलाफ जबरन वसूली का आरोप लगाते हुए केरल उच्च न्यायालय का रुख किया है। अभिनेता और पांच अन्य के खिलाफ 2017 के मामले के जांच अधिकारियों को कथित रूप से धमकी देने के संबंध में जांच कर रही अपराध शाखा द्वारा दायर एक हलफनामे के जवाब में दिलीप ने आरोप लगाया कि कुमार ने उन्हें धमकाया और पैसे की मांग की। दिलीप ने एक अभिनेत्री के यौन उत्पीड़न के मामले की जांच कर रहीं एडीजीपी बी संध्या के खिलाफ भी आरोप लगाए हैं। अभिनेता ने आरोप लगाया, ‘‘शोहरत हासिल करने के लिए सबूत गढ़ने और निर्दोष व्यक्तियों को आरोपी के रूप में फंसाने का उक्त अधिकारी का रिकॉर्ड रहा है।’’ 

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस श्रीजीत एवं पुलिस महानिरीक्षक गोपेश अग्रवाल ने रविवार आरोपी अभिनेता से पूछताछ की। पांचों आरोपियों से अलग अलग पूछताछ के लिये पांच टीम गठित की गयी हैं। श्रीजीत ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘‘आरोपियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। अभी तक, वे सभी सवालों के जवाब दे रहे हैं। हालांकि, वे हमें सही उत्तर दे रहे हैं या नहीं, यह एक ऐसा मामला है जिसे हमें बाद में सत्यापित करना होगा। यदि आवश्यक हुआ तो हम और लोगों के बयान दर्ज करेंगे। जिन लोगों ने इस मामले में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन नहीं किया है, उनसे भी पूछताछ की जाएगी।’’

केरल हाईकोर्ट ने शनिवार को अग्रिम जमानत याचिका पर विचार करते हुए दिलीप को गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण प्रदान किया, लेकिन उन्हें और अन्य आरोपियों को पूछताछ के लिए 23, 24 और 25 जनवरी को जांच अधिकारियों के सामने पेश होने का निर्देश दिया। अपराध शाखा के सूत्रों ने पहले कहा था कि पूछताछ को रिकॉर्ड किया जाएगा क्योंकि उन्हें संदेह है कि अभिनेता और अन्य आरोपी पूछताछ के दौरान उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए अदालत का दरवाजा खटखटा सकते हैं।

टॅग्स :साउथ सिनेमाहिन्दी सिनेमा समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया

बॉलीवुड चुस्कीब्लैक साड़ी में काजोल ने कराया फोटोशूट, 51 की उम्र में बिखेरा ग्लैमरस का जादू

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीशोभिता धुलिपाला ने नागा चैतन्य के साथ पहली सालगिरह पर शादी का एक शानदार वीडियो जारी किया

बॉलीवुड चुस्की'तेरेको कितने पैसे चाहिए?': सनी देओल हरिद्वार में धर्मेंद्र के अस्थि विसर्जन के दौरान चुपके से रिकॉर्डिंग कर रहे पैपराज़ो पर भड़के | VIDEO

बॉलीवुड चुस्कीTere Ishk Mein OTT release: धनुष-कृति सेनन की रोमांटिक ड्रामा 'तेरे इश्क़ में' कब और कहाँ होगी स्ट्रीम

बॉलीवुड चुस्कीरणवीर सिंह ने ऋषभ शेट्टी से मांगी माफी, कांतारा में जीभ बाहर निकालने वाली क्लिप...