मशहूर बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) के बेटे ध्रुव भट्टाचार्य (Dhruv Bhattacharya) कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं। वो अभी होम क्वारंटाइन में रह रहे हैं। पहले यो ध्रुव में कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे, लेकिन टेस्ट कराने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
एबीपी न्यूज़ को अभिजीत भट्टाचार्य ने बताया, 'ये सच है, लेकिन, इसमें घबराने की कोई बात नहीं हैं। मेरे बेटे ध्रुव को कोरोना के लक्षण नहीं थे, लेकिन वो ठीक हैं और घर पर ही हैं। वो रेस्तरां चलाता है और कुछ दिन पहले वे एक अंतर्राष्ट्रीय टूर पर जाने की योजना बना रहे थे। टूर पर जाने से पहले उसने अपना कोरोना टेस्ट कराया तो पता चला कि उसे कोरोना है।' उन्होंने कहा, 'ध्रुव अपनी अच्छी तरह से देखभाल कर रहा है और जल्द ही इससे पूरी तरह से उभर जाएगा।'
बता दें, कोरोना वायरस के कारण देश की स्थिति बेहद गंभीर है। वहीं, देश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से कई सेलेब्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या भी कोरोना पॉजिटिव हैं। यही नहीं, मशहूर टीवी एक्ट्रेस श्रेनू पारिख भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया के जरिए 'कसौटी जिंदगी के' फेम पार्थ समथान ने भी खुलासा किया था कि उन्हें कोरोना वायरस हो गया है।