लोकसभा में इस बार बंगाली सिनेमा की दो एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती और नुसरत चुनाव जीतकर पहुंची हैं। जब से दोनों ने लोकसभा में एंट्री है हड़कंप सा मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर उनकी मॉडर्न ड्रेसेस और सेल्फी लेने को लेकर खूब प्रतिक्रियाएं पेश की जा रही हैं। अब इन दोनों के पक्ष में आप नेता अलका लंबा उतरी हैं।
अलका लांबा ने ट्वीट करके दोनों एक्ट्रेस का समर्थन किया है। उन्होंने ट्वीट करके लिखा है कि 'कुछ गुलाम मानसिकता के रोगी पुरुष, महिला सांसदों के पहनावे को देख कर परेशान हो रहे हैं, अभी से उन्हें महिलाओं की संसद में उपस्थिति चुभने सी लगी है, उन्हें बस कपड़ों से परेशानी है- उन्हें आतंकी-अपराधी-अनपढ़-भ्र्ष्टाचारी-बलात्कारियों के #संसद पहुंचने से कोई परेशानी नही होती'
इस तरह अल्का ने जहां मिमी और नुसरत का साथ दिया है, वहीं उन्होंने प्रज्ञा ठाकुर भी निशाना साधा है। उनके इस ट्वीट पर मिली जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
जानें क्या है मामला
फोटो में तृणमूल कांग्रेस से नवनिर्वाचित मिमी और नुसरत सांसद वेस्टर्न लुक में पोज देती नजर आ रही हैं।दोनों का ये लुक सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के हत्थे चढ़ गया है। उनके पहनावे पर यूजर्स ने कमेंट किए हैं। हालांकि कुछ लोगों ने उनका समर्थन भी किया है। दोनों एक्ट्रर्स और सांसद के कपड़ों पर एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि संसद कोई फोटो स्टूडियो नहीं है।