लाइव न्यूज़ :

जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने से खुश नहीं हैं आमिर खान, एक्ट्रेस को कर रहे हैं समझाने की कोशिश!

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 3, 2019 14:43 IST

खबर के अनुसार अमिर खान जायरा को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। खबर के अनुसार एक्ट्रेस ने यह फैसला जल्दबाजी में लिया है।

Open in App
ठळक मुद्देखबरों की मानें तो आमिर खान जायरा के इस फैसले से खुश नहीं हैं।जायरा अभी बच्ची और चकाचौंध की दुनिया में उसको कोई समझाने वाला नहीं है।

दंगल गर्ल जायरा वसीम का बॉलीवुड से संन्यास के फैसले ने उनके फैंस समेत कई बॉलीवुड सितारों को चौंका दिया है। पोस्ट करके एक्ट्रेस ने कहा कि वो फिल्मों की वजह से अपने धर्म से दूर होती जा रही है। इसीलिए वो बॉलीवुड से दूर जाने की सोच रही हैं। ऐसे में खबरों की मानें तो आमिर खान जायरा के इस फैसले से खुश नहीं हैं।

दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार अमिर खान जायरा को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। खबर के अनुसार एक्ट्रेस ने यह फैसला जल्दबाजी में लिया है।जायरा अभी बच्ची और चकाचौंध की दुनिया में उसको कोई समझाने वाला नहीं है।

 दंगल के समय जायरा को ट्रोल किया गया था उस वक्त आमिर ने खुलकर एक्ट्रेस का समर्थन किया था। खबर के अनुसार जायरा के इस फैसले पर आमिर खान एक्ट्रेस से बात कर रहे हैं और समझा रहे हैं। वह समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि एक्ट्रेस ने यह फैसला जल्दबाजी में लिया है। साथ ही बाद में जायरा को अपने फैसले पर अफसोस ना हो।

जायरा ने लिखा 

वहीं मीडिया ने जब जायरा से बात की तो उन्होंने कहा कि वो सभी पोस्ट उन्होंने खुद लिखे हैं। सोशल मीडिया पर लिखे गए उनके पोस्ट में बार-बार धर्म और अल्लाह की बात लिखी हुई है। मैनेजर की बात सुनने के बाद लोग कयास लगा रहे हैं कि हो सकता है जायरा ने किसी के इन्फ्लूयेंस में आकर ये बातें लिखी हो। 

दरअसर रिसेंटली जायरा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की। जिसमें उन्होंने अपने दिल की बातें लिखी हैं। जायरा ने फेसबुक पर पोस्ट किया और लिखा कि पांच साल पहले उन्होंने फिल्मों में आने का जो निर्णय लिया था उससे उनकी पूरी जिंदगी बदल गई थी। जायरा के पोस्ट से उनका दर्द साफ झलक रहा है। जायरा ने अपने इस पोस्ट में बताया कि फिल्मों की वजह से वो अपने धर्म से दूर होती जा रही है। पांच सालों से वो अपनी आत्मा से लड़ रही हैं।  

जायरा ने लिखा कि जैसे ही मैंने अपना कदम बॉलीवुड में रखा मेरी पॉपुलैरिटी बढ़ गई। मैं पब्लिक अटेंशन में आ गई। मैं लोगों के लिए रोल मॉडल बन गई। मगर मैंने अपने लिए कभी ऐसा नहीं सोचा था। अपनी सफलता और असफलता के बाद भी मैंने खुद को एक्प्लोर किया है।

जायरा ने अपने लम्बे-चौड़े पोस्ट में अपने धर्म और अपने अल्लाह को बार-बार याद किया है। जायरा ने कहा कि वो बार-बार अपने ईमान को ये बताने की कोशिश कर रही हैं। जायरा ने अपने पोस्ट में यह भी बताया कि वो अपनी छोटी से जिंदगी में इतनी लंबी लड़ाई नहीं लड़ पा रही हैं और वो बहुत सोच समझकर बॉलीवुड को अलविदा कहने का फैसला ले रही हैं।

बता दें जायरा वसीम ने साल 2016 में आई आमिर खान की फिल्म दंगल से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद आई उनकी फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार को भी लोगों ने काफी पसंद किया। जल्द ही जायरा फिल्म द स्काई इज पिंक में दिखाई देंगी। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर होंगे। मार्च में इस फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी हैं। 

टॅग्स :ज़ायरा वसीम
Open in App

संबंधित खबरें

टीवी तड़काटीवी इंडस्ट्री को अनघा भोसले ने कहा अलविदा, अनुपमा की नंदिनी ने पोस्ट शेयर कर बताया कारण

बॉलीवुड चुस्कीBollywood Taja Khabar: हिंदू धर्म का मजाक बनाने पर कॉमेडियन की बढ़ी मुश्किलें, तो एकता के खिलाफ शिकायत दर्ज-पढ़ें बॉलीवुड की 5 बड़ी खबरें

बॉलीवुड चुस्कीतारिक फतेह ने जायरा वसीम पर कसा तंज, तो पूर्व एक्ट्रेस ने कहा-मेरे ट्वीट का...

बॉलीवुड चुस्कीआज की 5 बॉलीवुड खबर: बच्ची ने सोनू सूद से की गुजारिश तो लॉकडाउन में अमिताभ बच्चन को मिली बड़ी सीख

बॉलीवुड चुस्कीएक दिन बाद ही सोशल मीडिया पर वापस लौटीं जायरा वसीम, अकाउंट डिएक्टिवेट करने के पीछे बताई ये बड़ी वजह

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया