लाइव न्यूज़ :

Propose Day: बॉलीवुड की वो खूबसूरत जोड़ियां, जिन्होनें अलग-अलग रोमांटिक तरीकों से अपने पार्टनर्स को किया प्रपोज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 8, 2019 10:06 IST

valentine week Propose Day: क्या आप जानते हैं कि सैफ अली खान ने करीना कपूर को और शाहरुख खान ने गौरी को कैसे प्रपोज किया था?

Open in App

वेलेंटाइन वीक पर अगर सुपरस्टार जोड़ी की बात न हो तो बेकार है। बॉलीवुड में इस साल कई नई जोड़ी सामने आयी हैं। जैसे रणवीर-दीपिका और प्रियंका-निक जिन्हें सोशल मीडिया पर काफी प्यार मिला है।लेकिन पुराने मैरिड कपल प्यार के मामले में सबसे ऊपर रहते हैं। बॉलीवुड की कई ऐसी जोड़ी हैं जो अपने रिश्ते को बखूबी निभा रहे हैं। कई कपल ऐसे हैं जो अपने रिलेशनशिप को आज भी बेहद कामयाबी नहीं निभा पाये हैं।  आइए जानते हैं उन कपल  ने किस अंदाज में अपने पार्टनर को किन रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया था।

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना

बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की लव स्टोरी बहुत दिलचस्प है। मैग्जीन और फिल्म ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’ सूट के दौरान दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया था। अक्षय कुमार ने ‘कॉफी विद करन’ में बताया की एक साल मिलने के बाद उन्होनें ट्विंकल खन्ना से शादी का प्रस्ताव रखा था। ट्विंकल खन्ना उस समय ‘मेला’ फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। उन्होने शर्त रखी की अगर ये फिल्म नहीं चली तो वह अक्षय के साथ शादी कर लेगीं। मगर फिल्म नहीं चली और आखिरकार दोनों को शादी करनी पड़ी।

सैफ अली खान और करीना कपूर खान

सैफ-करीना की जोड़ी बॉलीवुड टाउन में काफी चर्चित जोड़ी मानी जाती है। दोनों की शादी को कई साल हो चुके है। आज उनका एक बेटा भी है ‘तैमूर’ जो बॉलीवुड टाउन में भी स्टार किड बन चुका है। नवाब सैफ ने अपने पिता के तरीके से करीना को प्रपोज किया। जैसे सैफ के पिता ने पेरिस में सूट के दौरान शर्मिला को प्रपोज किया था। उसी तरीके से सैफ ने करीना कपूर को प्रपोज किया। सैफ के प्रपोजल को शुरुआत में करीना कपूर ने मीडिया के सामने मना किया। मगर सैफ ने उम्मीद नहीं छोड़ी। आखिर दोनों ने अपनी रजामंदी के साथ शादी कर ली।

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन

बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या बच्चन इंडस्ट्री में दोनों की जोड़ी बहुत प्यारी मानी जाती है। इनकी लव स्टोरी भी बहुत रोमांचक रही है। ‘गुरु’ के फिल्म  प्रीमियर के दौरान अभिषेक बच्चन जिस होटल में रुके। उस होटल के कमरे की बालकनी में ऐश्वर्या राय को ले जाकर शादी का प्रपोजल दिया। आज दोनो मैरिड कपल के साथ एक बेटी के मां-बाप भी है।

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा

एक कमर्शियल शूट के दौरान दोनों ने मुलाकात की और 5 साल तक एक-दूसरे को डेट करते रहे। मलाइका अरोड़ा ने अरबाज खान को शादी का प्रस्ताव दिया था। मलाइका की शादी 1998 में अरबाज खान के साथ हुई थी। मगर यह रिलेशनशिप ज्यादा नहीं चल पाया। 2017 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। आजकल मलाइका अरोड़ा बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर के साथ नजर आ रही है।     

शाहरुख खान और गौरी खान

बॉलीवुड किंग शाहरुख खान शुरुआती दौर से ही गौरी को डेट कर रहे थे। किसी कारणवश गौरी शाहरुख को बिना बताये मुंबई चली आई थी। इस बात को लेकर एसआरके बहुत दुखी हुए। कुछ दिनों बाद शाहरुख खान भी मुंबई आ गये। अचानक एक दिन दोनों समुद्र तट पर मिल गए। दोनों को एक दूसरे को देखकर महसूस हुआ कि दोनों एक दूसरे से कितना प्यार करते है। गौरी ने शाहरुख के लव प्रपोजल को हां कर दिया। आज भी दोनों की जोड़ी बॉलीवुड इंडस्ट्री में बेस्ट कपल में देखी जाती है।  

(दुष्यंत)

टॅग्स :बॉलीवुड गॉसिपअक्षय कुमारशाहरुख़ खानऐश्वर्या राय बच्चन
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया

बॉलीवुड चुस्कीब्लैक साड़ी में काजोल ने कराया फोटोशूट, 51 की उम्र में बिखेरा ग्लैमरस का जादू

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीशोभिता धुलिपाला ने नागा चैतन्य के साथ पहली सालगिरह पर शादी का एक शानदार वीडियो जारी किया

बॉलीवुड चुस्की'तेरेको कितने पैसे चाहिए?': सनी देओल हरिद्वार में धर्मेंद्र के अस्थि विसर्जन के दौरान चुपके से रिकॉर्डिंग कर रहे पैपराज़ो पर भड़के | VIDEO

बॉलीवुड चुस्कीTere Ishk Mein OTT release: धनुष-कृति सेनन की रोमांटिक ड्रामा 'तेरे इश्क़ में' कब और कहाँ होगी स्ट्रीम

बॉलीवुड चुस्कीरणवीर सिंह ने ऋषभ शेट्टी से मांगी माफी, कांतारा में जीभ बाहर निकालने वाली क्लिप...