ऐश्वर्या राय बच्चन आए दिन खबरों में बनी रहती हैं, लेकिन इस बार सुर्खियों में रहने का कारण बेहद चौंकाने वाला है। आंध्र प्रदेश के 29 साल के लड़के ने ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ अपने रिश्ते का खुलासा किया है जो फैंस को बेहद चौंकाने वाला है।
इस शख्स का दावा है कि ऐश्वर्या राय बच्चन उसकी मां हैं। विशाखापट्टनम के संगीत कुमार ने दावा किया कि 1988 में उसका जन्म हुआ और लंदन में आईवीएफ के जरिए उसका जन्म हुआ था। इसके बाद दो साल तक ऐश्वर्या राय बच्चन के माता-पिता (वृंदा राय और कृष्णाराज राय) ने उसका पालन-पोषण किया।
संगीत का यह भी कहना है कि परिवार ने धीरे-धीरे उसके जन्म से जुड़े सबूत मिटा दिए। 27 साल तक अलग रहने के बाद अब उसे अपनी मां (ऐश्वर्या) के साथ रहना है। इस शख्स का दावा है कि इसके बाद उसके पिता (आदिवेलू रेड्डी) उन्हें विशाखापट्टनम लेकर आ गए और इसके बाद से वो इस परिवार के साथ ही रह रहा है।
संगीत के पास वैसे तो अपने दावे के पक्ष में कोई सबूत नहीं है, मगर उसने पिछले हफ्ते मंगलुरु में दिए एक इंटरव्यू में कहा- मैं चाहता हूं मेरी मां मेरे पास आकर मंगलुरु में रहें।