सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 पर्दे पर रिलीज हो गई है। फिल्म करीब 600 करोड़ के बड़े बजट में बनी हैं। रजनीकांत और अक्षय कुमार पहले दिन दर्शकों को सिनेमाघरों तक ले जाने में कामयाब रहे हैं। फिल्म ने 5 दिन में ही कमाई के कई रिकॉर्ड बना लिए हैं। अब फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म का कुल कलेक्शन अब 111 करोड़ रूपये तक पहुंच गया है।
वहीं, खास बात यह है कि 100 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली अक्षय कुमार की यह 10वीं फिल्म बन गई है। 5वें दिन फिल्म के हिन्दी वर्जन ने 13.75 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म को पहले चार दोनों में ही बॉक्स ऑफिस से 403 करोड़ रूपये का कलेक्शन मिल चुका है।
'2.0 (Enthiran 2.0)' के हिंदी वर्जन ने पहले चार दिन के अंदर बॉक्स ऑफिस पर 97.25 करोड़ रु. की कमाई कर ली थी। जबकि फिल्म ने पांचवे दिन के कलेक्शन को मिलाकर हिंदी वर्जन फिल्म ने अब कुल 111.25 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब कर लिया है।
क्या है फिल्म की कहानी
सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म में अक्षय कुमार को एक शक्तिशाली विलेन के रूप में दिखाया गया है। अक्षय कुमार का नाम फिल्म में डॉ. पक्क्षीराजन है जो अपनी शक्ति से सभी के फोन खींच लेते हैं। चील का अवतार लेकर पूरी दुनिया में आतंक करता है। इसके बाद एंट्री होती है चिट्टी को जो लोगों को इस आतंक से बचाता है। फिल्म के बीच में कॉमेडी भी है और रोमांस भी।