अपनी बोल्ड अदाओं से फैंस के दिलों पर राज करने वाली पूनम पांडे के चाहने वालों की लिस्ट काफी लंबी है। पूनम पांडे ने एक बार फिर से फैंस को अपना दीवाना बना दिया है। लेकिन इस बार उनका अंदाज कुछ अलग है। दरअसल वह भी #10yearchallenge में शामिल हो गई हैं। अपनी फोटो और वीडियो से तहलका मचाने वाली पूनम ने जब #10yearchallenge की फोटो पोस्ट की तो हर कोई उनको दीवाना एक बार फिर से हो गया है।
पोस्ट की फोटो
पूनम ने इस तस्वीर को #10yearchallenge के तहत शेयर की है, एक तस्वीर उनकी 10 साल पुरानी है और दूसरी अभी की है। इस फोटो को पोस्ट करने हुए बोल्डनेस की क्वीन ने लिखा है 'जब मैं छोटी बच्ची थी बड़ी शरारत करती थी...#10yearchallenge'।
पूनम के फोटो पोस्ट करते ही ये वायरल हो गई है। पूनम की 10 साल पहले की फोटो देखकर फैंस उनके दीवाने हो गए हैं। उनके चाहने वाले उनसे वीडियो की डिमांड कमेंड के जरिए करने लगे हैं। कुछ लोगों ने तो पूनम पांडे के फोटो पर कमेंट कर उनसे सेक्स वीडियो भेजने की भी डिमांड कर दी है। अब तक उनकी इस तस्वीर को डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक कर लिया है।
हाल ही में पूनम पांडे ने एक वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया था इस वीडियो में वह टॉपलेस नजर आ रही थीं। यानि कि एक बार फिर से वह टू पीस में मदहोश करने वाले लुक में नजर आ रही थीं। वह लाइट पिंक और ब्लैक कलर के टू पीस में बैड पर आकर्षिक करती नजर आ रही थीं। हमेशा की तरह से पूनम का ये अंदाज भी फैंस के बीच एक बार फिर से तेजी से छा गया था।