लाइव न्यूज़ :

वेदप्रताप वैदिक का कॉलमः कागज के इमरानी गोले

By वेद प्रताप वैदिक | Updated: August 17, 2019 05:59 IST

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की अजीब हालत है. पाकिस्तान के स्थापना दिवस (14 अगस्त) के उपलक्ष्य में उन्होंने जो भाषण अपने कब्जाए हुए कश्मीर की विधानसभा में दिया, उसे सुनकर पाकिस्तान के लोग असमंजस में पड़ गए होंगे.

Open in App

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की अजीब हालत है. पाकिस्तान के स्थापना दिवस (14 अगस्त) के उपलक्ष्य में उन्होंने जो भाषण अपने कब्जाए हुए कश्मीर की विधानसभा में दिया, उसे सुनकर पाकिस्तान के लोग असमंजस में पड़ गए होंगे. ऐसा लगा ही नहीं कि कोई नेता बोल रहा है. भारत के खिलाफ मैंने जनरल जिया उल हक, जनरल मुशर्रफ, बेनजीर भुट्टो और नवाज शरीफ के कई भाषण प्रत्यक्ष सुने हैं और देखे-पढ़े भी हैं. इमरान का भाषण ऐसा था, जैसे किसी बीए के छात्र को एमए की कक्षा पढ़ाने के लिए ठेल दिया जाए. 

इमरान खान को पाकिस्तान की सबसे दुखती रग पर हाथ धरना था यानी कश्मीर के सवाल पर बोलना था. भारत ने इस रग को काट दिया है. यह बांग्लादेश के निर्माण से भी अधिक भयंकर घटना है. इमरान से पाकिस्तानी अपेक्षा कर रहे थे कि वे भारत के खिलाफ गर्मागर्म लावा उगलेंगे लेकिन क्रिकेट का यह खिलाड़ी चौके और छक्के लगाने की बजाय कैरम बोर्ड की गोटियां इधर से उधर सटकाता रहा. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि दुनिया के एक भी राष्ट्र ने पाकिस्तान की पीठ नहीं ठोंकी. लगभग सारे राष्ट्रों ने उसे भारत का आंतरिक मामला बता दिया.

 इमरान ने कहा कि वे भारत के खिलाफ दुनिया के हर फोरम में जाएंगे. वहां जाकर वे क्या करेंगे? कश्मीर के कारण ही पाकिस्तान सारी दुनिया में बदनाम हुआ है. पाकिस्तान की फौज 1948 के बाद कश्मीर की एक इंच जमीन भी भारत से नहीं छीन सकी लेकिन उसके बहाने वह पाकिस्तानी जनता के सीने पर सवार है. इमरान खान ने कहा कि भारत और पाकिस्तान की कई समस्याएं एक-सी हैं जैसे बेरोजगारी, गरीबी, पर्यावरण, व्यापार आदि. इन्हें हम मिलकर हल क्यों न करें? 

फिर वे अचानक नरेंद्र मोदी पर बरस पड़े. ईंट का जवाब पत्थर से देने की बात भी कह डाली. कुछ ताली बजवाना भी जरूरी था. उन्होंने आज के भारत को ‘आरएसएस’ का भारत कहा. पाकिस्तान को सबक सिखाने का लक्ष्य रखनेवाला भारत कहा. इन सब कागज के गोलों का पाकिस्तानी जनता के मन पर क्या असर हुआ होगा? 

टॅग्स :इमरान खान
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वतोशाखाना भ्रष्टाचार मामलाः पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पत्नी बुशरा बीबी को 17-17 साल के कारावास की सजा, एक-एक करोड़ रुपये जुर्माना

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जिंंदा हैं या नहीं!

विश्वमेरे पिता 845 दिनों से गिरफ़्तार, क्या मेरे पिता इमरान खान जिंदा हैं?, जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे कासिम खान ने एक्स पर किया पोस्ट

विश्वPakistan: पूर्व PM इमरान खान ज़िंदा हैं या नहीं? बेटे कासिम ने मानवाधिकार संगठनों से पिता के जीवित होने के सबूत मांगने की अपील की

विश्व अधिक खबरें

विश्वबांग्लादेश में रॉक गायक जेम्स के संगीत समारोह पर ईंट-पत्थर से हमला, 25 छात्र घायल, वीडियो

विश्वSyria: जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में धमाका, 8 लोगों की मौत; 18 घायल

विश्वBangladesh unrest: सिंगर जेम्स के कॉन्सर्ट में भीड़ का हमला, लोगों पर फेंके गए ईंट-पत्थर; 10 से ज्यादा लोग घायल

विश्वइज़राइल सोमालिया के अलग हुए क्षेत्र सोमालीलैंड को एक स्वतंत्र संप्रभु देश के रूप में मान्यता देने वाला पहला देश बना

विश्वअमेरिका ने नाइजीरिया में ISIS आतंकियों पर गिराए बम, जानिए ट्रंप ने क्यों दिए एयरस्ट्राइक के आदेश