लाइव न्यूज़ :

रहीस सिंह का ब्लॉग: जनआंदोलनों से आखिर क्यों डर रहा है मजबूत चीनी गणराज्य?

By रहीस सिंह | Updated: October 6, 2019 11:26 IST

इसमें कोई संशय नहीं होना चाहिए कि गरीबी के आधार पर समाजवादी व्यवस्था नहीं बनाई जा सकती. लेकिन क्या यह भी सच नहीं होना चाहिए कि केवल आंकड़ों के बल पर आर्थिक समृद्धि, समानता और न्याय की स्थापना भी नहीं की जा सकती. अगर ऐसा होता तो चीन दुनिया का रोल मॉडल बनता.

Open in App

माओत्से तुंग ने जब चीनी लोक गणराज्य (पीपल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना) की स्थापना की थी तब उनका उद्देश्य था- समानता और लाभ में सभी की बराबर की हिस्सेदारी. इसकी 70वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी एकता, विकास और मजबूती पर जोर देते दिखे. यहां दो सवाल हैं. पहला यह कि क्या माओ के चीन ने माओ को अभी तक आत्मसात कर रखा है? दूसरा- क्या शी जिनपिंग जिन तीन विषयों पर अपनी प्रतिबद्धता जता रहे हैं वे चीन ने हासिल कर लिए हैं अथवा चीन सही अर्थो में उनमें से कम से कम दो मामले में काफी दूर है?

डेंग जियांग पिंग ने अब से 40 साल पहले जिस नए चीन की बुनियाद रखी थी वह माओ की सांस्कृतिक क्रांति से अलग कृत्रिम समाजवादी अथवा पूंजीवादी तत्वों से निर्मित थी. इसे ही जियांग जेमिन, हू जिंताओ और शी जिनपिंग ने आगे बढ़ाया. परिणाम यह हुआ कि चार दशक में माओ के चीन का मौलिक स्वरूप बदल गया.

माओ के बाद के चार दशकों में चीन विकास दर के मामले में डबल डिजिट तक पहुंचा और दुनिया का सबसे तेज गति से विकास करने वाला देश बना. चीनी निर्यातों ने दुनिया में भर में घूम मचाई, भुगतान संतुलन चीन के पक्ष में किया, विदेशी मुद्रा भंडार को समृद्घ बनाया और चीन की अर्थव्यवस्था को दुनिया की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया. लेकिन उसकी इस विकास गाथा में बहुत सी बीमारियां छुपी थीं, जिनका खुलासा करने से चीनी नेतृत्व कतराता रहा. यही वजह है कि वह अपनी आर्थिक नीतियों के जरिए माओ को मारता गया लेकिन राजनीतिक व्यवस्था में जिंदा रखता रहा ताकि लोगों को उनके मौलिक अधिकारों से वंचित रखने में सफल हो सके.

इसमें कोई संशय नहीं होना चाहिए कि गरीबी के आधार पर समाजवादी व्यवस्था नहीं बनाई जा सकती. लेकिन क्या यह भी सच नहीं होना चाहिए कि केवल आंकड़ों के बल पर आर्थिक समृद्धि, समानता और न्याय की स्थापना भी नहीं की जा सकती. अगर ऐसा होता तो चीन दुनिया का रोल मॉडल बनता. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बल्कि इसके विपरीत चीन के अंदर से ही उसके इस मॉडल को चुनौती मिल रही है, फिर चाहे वह मकाऊ  हो, हांगकांग हो, ताइवान हो या फिर तिब्बत और शिनजियांग में बौद्घों तथा वीगरों का आंदोलन हो. इन स्थितियों का मूल्यांकन करने और उन्हें हैंडल करने की बजाय शी जिनपिंग लोगों को यह सपना दिखा रहे हैं कि वर्ष 2049 तक चीन को ‘एडवांस्ड सोशलिस्ट कंट्री’ में परिवर्तित करना है ताकि चीन दुनिया की सबसे बड़ी सैनिक, आर्थिक, सांस्कृतिक ताकत बन सके.

टॅग्स :चीनहॉन्ग कॉन्गजी जिनपिंग
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटआईएलटी20 इतिहास में पहली बार, दुबई कैपिटल्स ने शारजाह वॉरियर्स को 63 रन से हराया, मोहम्मद नबी ने किया कारनामा, 19 गेंद, 38 रन के बाद 4 ओवर में झटके 3 विकेट

विश्व‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ सम्मान से नवाजा?, पीएम मोदी को अब तक दूसरे देशों में 28 से अधिक उच्चतम नागरिक सम्मान, देखिए लिस्ट

भारतलद्दाख मोर्चे पर अब भारतीय सैनिकों का मुकाबला चीनी रोबोट सिपाहियों से, एलएसी पर तैनात रोबोट सिपाही

विश्वदुनियाभर में आफत?, हांगकांग में आग, 128 मरे, थाईलैंड में बाढ़ से 145 की मौत और श्रीलंका में बाढ़-भूस्खलन से 56 की मौत

विश्वHong Kong Fire: भीषण आग की चपेट में दर्जनों जिंदगियां, हांगकांड में इमारतों में लगी आग में मरने वालों की संख्या 94 हुई, कई लोग अब भी लापता

विश्व अधिक खबरें

विश्वBangladesh: हिंदू युवक की हत्या मामले में बांग्लादेशी सरकार का एक्शन, 10 आरोपी गिरफ्तार

विश्वबांग्लादेश में उस्मान हादी की हत्या के बाद हिजाब न पहनने वाली महिलाओं पर हमलों से गुस्सा भड़का

विश्वVIDEO: बांग्लादेश के ढाका में उस्मान हादी के जनाज़े में भारी हुजूम, मुहम्मद यूनुस भी मौजूद

विश्वतोशाखाना भ्रष्टाचार मामलाः पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पत्नी बुशरा बीबी को 17-17 साल के कारावास की सजा, एक-एक करोड़ रुपये जुर्माना

विश्वTaiwan: ताइपे में अज्ञात ने चाकू से हमला कर 3 लोगों की ली जान, संदिग्ध की इमारत से गिरकर मौत