लाइव न्यूज़ :

इमरान से भारत की आशाएं

By वेद प्रताप वैदिक | Updated: August 19, 2018 08:00 IST

आज दिन भर कई टीवी चैनल मुझसे पूछते रहे कि पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्नी इमरान खान भारत-पाक संबंधों की क्या नई इबारत लिखेंगे?

Open in App

आज दिन भर कई टीवी चैनल मुझसे पूछते रहे कि पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्नी इमरान खान भारत-पाक संबंधों की क्या नई इबारत लिखेंगे? हर चैनल पर जो दूसरे वक्ता बैठे थे, उनमें कई बड़े फौजी, अनुभवी कूटनीतिज्ञ और नेता टाइप लोग भी थे। लगभग सबकी राय निराशाजनक थी। लगभग सबका कहना था कि इमरान पाक सेना की कठपुतली हैं। वे सेना के इशारे के बिना एक कदम भी नहीं उठा सकते। उनके इस बयान पर कोई भरोसा न करे कि भारत एक कदम आगे बढ़ाएगा तो हम दोस्ती के लिए दो कदम बढ़ाएंगे।  

फौजी जनरल और हमारे कूटनीतिज्ञ पूरी तरह से निराश थे लेकिन उनसे मैंने विनम्र शैली में निवेदन किया कि क्या उन्होंने पाकिस्तान के वर्तमान हालात पर गौर किया है? पाकिस्तान इस समय आर्थिक आपातकाल में फंसा हुआ है। महंगाई, बेरोजगारी, विदेशी कर्ज और भ्रष्टाचार ने पाकिस्तान की जनता को तबाही के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है।

ऐसी हालत में भी अमेरिका ने हाथ ऊंचे कर दिए हैं। डोनाल्ड ट्रम्प ने पाकिस्तान को दी जानेवाली अरबों डॉलर की मदद पर रोक लगा दी है। उसे उसने विश्व आतंकवाद का गढ़ करार दिया है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से वह 21 बार कर्ज ले चुका है। इस संकट में उसे चीन का बहुत सहारा था लेकिन चीन की रेशम पथ (ओबोर) की योजना भी खटाई में पड़ रही है। उसमें हुए खर्च का भुगतान नहीं हो पा रहा है।

इमरान के भारत में जितने दोस्त आज हैं, उतने किसी पाकिस्तानी प्रधानमंत्नी के नहीं रहे। यह भी एक कारण हो सकता है, दोनों देशों के बीच एक सार्थक संवाद शुरू करने का। अटलजी के अंतिम संस्कार में पाकिस्तानी सूचना मंत्नी के आने से भी कुछ अच्छा संकेत उभरा है। मोदी ने इमरान को बधाई देकर और हमारे राजदूत अजय बिसारिया ने इमरान को क्रि केट के बैट का तोहफा देकर अच्छी शुरु आत की है।

टॅग्स :इमरान खान
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वतोशाखाना भ्रष्टाचार मामलाः पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पत्नी बुशरा बीबी को 17-17 साल के कारावास की सजा, एक-एक करोड़ रुपये जुर्माना

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जिंंदा हैं या नहीं!

विश्वमेरे पिता 845 दिनों से गिरफ़्तार, क्या मेरे पिता इमरान खान जिंदा हैं?, जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे कासिम खान ने एक्स पर किया पोस्ट

विश्वPakistan: पूर्व PM इमरान खान ज़िंदा हैं या नहीं? बेटे कासिम ने मानवाधिकार संगठनों से पिता के जीवित होने के सबूत मांगने की अपील की

विश्व अधिक खबरें

विश्वNew Year Eve 2026: इन देशों में शानदार तरीके से मनाया जाता है नए साल जश्न, जमकर होती है आतिशबाजी

विश्वआसिम मुनीर ने पाक सेना मुख्यालय में अपनी बेटी की शादी अपने भाई के बेटे से की

विश्वतनावपूर्ण संबंधों के बीच जयशंकर बुधवार को ढाका में खालिदा जिया के जनाजे में होंगे शामिल

विश्वबांग्लादेश की एक फैक्ट्री में एक हिंदू मज़दूर को उसके साथी ने गोली मारी, 2 हफ़्ते में यह तीसरी ऐसी हत्या

विश्वव्लादिमीर पुतिन के आवास पर 'हमले' की खबरों के बीच PM मोदी 'बेहद चिंतित' और 'भारी गुस्से में' ट्रंप